100 करोड़ से पार जा सकता है दीपावली का कारोबार

60 से 70 करोड़ रुपये तक सीमित बीते दो साल से व्यापार

125 करोड़ रूपये के कारोबार की इस बार दीपावली में उम्मीद

सबसे अधिक ज्वैलरी और बर्तन के कारोबारियों को मुनाफे की उम्मीद

20 से 25 करोड़ से अधिक ज्वैलरी बाजार में की बिक्री की उम्मीद

30 से 35 करोड़ के व्यापार की इलेक्ट्रॉनिक और कार बाजार को उम्मीद

जीएसटी और नोटबंदी के बाद इस बार व्यापारियों के चेहरे पर दिख रही मुस्कान

बाजारों में ग्राहकों की भीड़ से व्यापारी उत्साहित

Meerut। दो साल से नोटबंदी और जीएसटी की मार झेल रहे व्यापारियों को इस साल दीपावली पर कुछ राहत की उम्मीद है। व्यापारियों के मुताबिक इस बार भी जीएसटी का व्यापारियों समेत आम जन पर भी असर है, बावजूद इसके इस बार गत वर्ष की अपेक्षा 40 प्रतिशत अधिक व्यापार की उम्मीद है।

अभी जीएसटी का असर है, लेकिन पिछले साल से अच्छी बिक्री की उम्मीद है। अभी ग्राहकों की जेब में भी पैसा कम है और व्यापारियों का भी इनवेस्टमेंट कम है लेकिन कुछ राहत है।

नवीन गुप्ता, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष

अभी नोटबंदी और जीएसटी का पूरा असर बाजार पर है। हालांकि पूरे साल व्यापार से अधिक बिक्री इन तीन दिन में होने की उम्मीद है लेकिन फिर भी 30 से 40 प्रतिशत तक बिक्री रहने की उम्मीद है।

सर्वेश सर्राफा, मेरठ बुलियन ट्रैडर्स एसोसिएशन, महामंत्री

गारमेंट व्यापार में इस साल काफी सुधार आया है और दीपावली पर काफी उम्मीद है कि व्यापार अच्छा रहेगा।

अमित अग्रवाल, साड़ी एसोसिएशन अध्यक्ष

Posted By: Inextlive