पल्लवपुरम में सोफीपुर-लावड़ मार्ग पर बना रहे थे वीडियो

पुलिस को देख खेत में भागने लगे थे युवक

नकली निकली पिस्टल, यूट्यूब चैनल के लिए कर रहे थे एक्टिंग

Meerut। पल्लवपुरम के सोफीपुर-लावड़ मार्ग पर शनिवार को यू-ट्यूब चैनल के लिए टिकटॉक बना रहे दो युवकों को पुलिस ने पिस्टल के साथ धर दबोचा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों युवक खेत में भाग गए। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बाइक पर थे सवार

रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी के नाले की पटरी से सोफीपुर-लावड़ मार्ग पर शनिवार को दो बाइक सवार दो युवक खड़े थे। वे संदिग्ध हालत में थे। एक युवक के हाथ में पिस्टल थी, जिसे देखने के बाद राहगीरों ने पल्लवपुरम पुलिस को सूचना दी। पुलिस को देखते ही दोनों युवक अपनी-अपनी बाइक को छोड़ खेत में भाग निकले।

की घेराबंदी

पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को धर दबोचा। उनके पास से पिस्टल बरामद हुई। पुलिस दोनों को थाने ले गई। पूछताछ में युवकों ने पुलिस को बताया कि वे अपने यू-ट्यूब चैनल के लिए टिकटॉक बना रहे थे, पिस्टल देखने में असली लगती है, मगर वह नकली है। पुलिस ने युवकों का यू-ट्यूब चैनल चेक किया तो वे सही पाए गए। जांच में पिस्टल भी नकली थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच पड़ताल के बाद युवक सही पाए गए। उन्हें दो में से एक युवक के भाई सीआरपीएफ जवान को सौंप दिया गया।

Posted By: Inextlive