1 लाख 30 हजार स्टूडेंट ने यूजी के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

41 कोर्सो में दो लाख सीटें है सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में

2 लाख 30 हजार छात्र इस बार 12वीं में हुए हैं पास

20 हजार करीब संख्या पिछले सालों के स्टूडेंट की है

22 हजार बीए में सीटे हैं एडेड राजकीय कॉलजों में

4600 सीटें हैं बीकॉम की राजकीय कॉलेजों में

Meerut। सीसीएसयू कैंपस व कॉलेजों के कोर्सो में एडमिशन के लिए यूनिवíसटी अब पांच तारीख को पहली मेरिट जारी होने वाली है। आज का ही दिन बचा है। यूजी की दो लाख सीटों पर एक लाख 30 हजार स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन किए है। मेरिट बनाने का काम चल रहा है, सोमवार को मेरिट लिस्ट जारी होने वाली है, इसके बाद ही कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी, स्टूडेंट को बोल दिया गया है कि वो अपने अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखे।

आसानी से होंगे एडमिशन

सीसीएसयू व संबद्ध कॉलेजों में मेरठ व सहारनपुर मंडल के लिए जिलों की बात करें तो एडेड व शासकीय और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में 41 कोर्सो में दो लाख सीटें है। सीसीएसयू के पास जो डाटा है उसमें 12वीं पास कुल दो लाख 30 हजार का डाटा है जो पास हुए है। 20 हजार करीब संख्या पिछले सालों के स्टूडेंट की है जो अब एडमिशन करा रहे है। बीए में एडेड राजकीय कॉलजों में 22 हजार , बीकॉम की राजकीय कॉलेजों में 46 सौ व सेल्फ फाइनेंस में 22 हजार से ज्यादा सीटे है। बीएससी, बायो मैथ्स स्टैटिक्स में एडेड राजकीय कॉलेजों में 9463 व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में 20 हजार सीटे से ज्यादा है । बीएससी एजी में एडेड व सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में 2840 सीटें है। इंटर के बाद पांच वर्षीय बीए एलएलबी में छह हजार से ज्यादा सीटें है, बाकी तमाम कोर्स मिलाकर दो लाख करीब सीटें है। इसमें तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स की सीटें भी शामिल है लेकिन उसके सभी रजिस्टे्रशन नहीं हुए है, ऐसे में रजिस्टेशन के हिसाब से ही 20 हजार सीटें खाली रह जाएंगी। यानि बीए, बीएससी, बीकॉम व बीएससी एजी को छोड दे तो काफी कोर्स में एडमिशन असानी से हो जाएंगे।

ये मेरठ के कॉलेजों में सीटें

कॉलेज कोर्स सीटें

मेरठ कॉलेज - बीए, बीएससी, बीकॉम 2400

एनएएस - बीए, बीएससी, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 1070

डीएन कॉलेज - बीकॉम, बीएससी 1040

संजय गांधी पीजी कॉलेज - बीए, बीएससी, बीकॉम 620

एएस पीजी कॉलेज मवाना - बीकॉम, बीएससी 240

कृषक पीजी कॉलेज मवाना - बीए 400

शिवनाथ सिंह कॉलेज माछरा 560

आरजी पीजी कॉलेज - बीए, बीएससी, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 1360

इस्माईल पीजी कॉलेज - बीए, बीएससी, बीकॉम सेलफ फाइनेंस 860

कनोहर लाल ग‌र्ल्स कॉलेज - बीए, बीकॉम, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस 560

शहीद मंगल पांडे ग‌र्ल्स - बीए, बीएससी, बीकॉम 540

सेंट जोजफ ग‌र्ल्स सरधना - बीए, बीए ड्राइंग 320

राजकीय ग‌र्ल्स डिग्री खराखौदा - 320

नोट - मेरठ में 13 कॉलेजों में 10 हजार से अधिक सीटें है, इसमें आठ कोएड कॉलेज है और वह ग‌र्ल्स कॉलेज भी शामिल हैं।

एडमिशन की तैयारी करने के लिए सभी को बोला गया है, डाक्यूमेंट तैयार रखे, स्कैन करके भी रखे, इसके साथ ही पांच को पहली मेरिट निकालने का विचार किया गया है, दोपहर तक आ जाएगी।

प्रो। वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

बीएससी ऑनर्स कम्प्यूटर साइंस- 148

Posted By: Inextlive