Meerut: अगर व्हाइटनर यूज करने के कारण आपका नेट जेआरएफ का रिजल्ट रूक गया है. तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. जून में हुए नेट एग्जाम में करीब 21 हजार कैंडिडेट्स की आंसरशीट्स रिजेक्ट कर दी गई थी. लेकिन कैंडिडेट्स के विरोध को देखते हुए यूजीसी ने इन कॉपियों को चेक करने का फैसला लिया है.


क्या है मामलादर असल यूजीसी नेट एंड जेआरएफ एग्जाम में कॉपी में ओवर राइटिंग करना या व्हाइटनर का यूज करने की मनाही होती है। लेकिन फिर भी करीब 21 हजार कैंडिडेट्स ने ऐसा किया। यूजीसी ने उनकी कॉपी चेक करने से इनकार कर, उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया था।पर कटेंगे नंबरदेश भर से विरोध के स्वर उठे तो यूजीसी ने दलील दी कि ये नियम के खिलाफ, जिस पर कैंडिडेट्स ने आपत्ति दर्ज कराई और जवाब दाखिल किया कि ऐसा कहीं स्पष्ट नहीं किया गया था कि कॉपी में व्हाइटनर यूज करने पर कॉपी चेक नहीं की जाएगी। इसके लिए कॉपी फिर से चैक करने का फैसला लिया गया है। पर जिन सवालों में व्हाइटरन यूज किया गया है उनके नंबर काटे जाएंगे।इस बार मत करना गलती
दिसंबर में फिर से यूजीसी नेट एंड जेआरएफ का एग्जाम होने जा रहा है। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि व्हाइटनर या स्क्रैच या ओवर राइटिंग ना करें। ऐसा करने पर आपको डिसक्वालीफाई किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive