- शासन के आदेश पर पीवीवीएनएल ने शुरू की योजना

- चार आसान किश्तों में जमा कर सकते है अपना बिल

मेरठ। प्रदेश सरकार के आदेश पर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम ने ऐमनेस्टी योजना शुरू कर दी है। इसके तहत उपभोक्ताओं पर लगे सरचार्ज को माफ किया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को पहले पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद ही उनका सरचार्ज माफ किया जाएगा।

कराना होगा पंजीकरण

ऐमनेस्टी योजना का लाभ उठाने के लिए घरेलू बत्ती, पंखा, वाणिज्य व निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को एक हजार रुपये का पंजीकरण कराना होगा। जबकि प्राइवेट इंस्टीटयूशन व इंडस्ट्री के उपभोक्ताओं को पांच हजार रुपये का पंजीकरण कराना होगा।

सरचार्ज होगा माफ

योजना के तहत सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को सरचार्ज माफ किया जाएगा। इसमें घरेलू उपभोक्ताओं को सौ प्रतिशत छूट दी जाएगी। जबकि इंडस्ट्री व प्राइवेट इंस्टीटयूशन के उपभोक्तओं को पचास प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

चार किश्तों में जमा कर सकेंगे बिल

पीवीवीएनएल ने उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए किश्त का भी ऑप्शन दिया है। उपभोक्ता चार आसान किश्तों में अपनी बिल जमा कर सकते हैं। उपभोक्ता अपनी नजदीकी बिजलीघर पर बिल जमा कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive