व्यवस्था

यूनिवर्सिटी में होगा सभी का सीयूजी नंबर

फोन स्विच ऑफ नहीं कर सकेंगे बाबू जी

यूनिवर्सिटी ने छवि को सुधारने के लिए उठाया अहम कदम

Meerut। सीसीएस यूनिवर्सिटी हर डिपार्टमेंट के बाबू, टीचर व अधिकारी फोन बंद कर अब काम से छुटकारा नहीं पा सकेंगे। इस बाबत यूनिवर्सिटी ने सभी कर्मचारियों को सीयूजी नंबर देने का फैसला लिया है। इस बाबत जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि इससे यूनिवर्सिटी की छवि सुधारने में काफी सहयोग मिलेगा।

नए सेशन से मिलेंगे सीयूजी

सीसीएस यूनिवर्सिटी में सभी कर्मचारियों, बाबुओं, टीचर्स व अधिकारियों को सीयूजी नंबर देने का फैसला लिया गया है। इसके लिए मोबाइल कंपनियों से यूनिवर्सिटी की बातचीत चल रही है। जैसे ही सिम व नंबर मिल जाएंगे सभी कर्मचारियों को सिम थमा दिए जाएंगे। उम्मीद है कि नए सेशन से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बरती जाएगी सख्ती

यूनिवर्सिटी ने यह तय किया है कि इस सीयूजी नंबर को बंद करने की परमिशन नहीं नहीं दी जाएगी। यानि ये नंबर बंद करने पर संबंधित कर्मचारी पर सख्ती बरती जाएगी। इससे पहले अक्सर कई अधिकारी, टीचर्स व बाबू अपने पर्सनल नंबर रखते थे। जिन्हें वह अपनी मनमर्जी के हिसाब से बंद कर लेते थे.जिससे काम के समय यूनिवर्सिटी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसलिए सीयूजी नंबर से फायदा होगा।

ये होंगे फायदे

-काम के समय अगर किसी भी कर्मचारी की आवश्यकता होगी तो सीयूजी नंबर पर फोन करके बुला लिया जा सकता है।

-आवश्यक मीटिंग या कार्य व एग्जाम की जिम्मेदारी के लिए अगर किसी कर्मचारी को सौंपनी है तो उसे फोन करके बुलाया जा सकता है।

-अगर कोई कर्मचारी आवश्यक कमेटी में कोई शामिल है और उसके अवकाश के दिन कोई फैसला होना है तो उसे बुलाया जा सकता है।

वैसे तो पहले भी काफी सदस्यों के पास सीयूजी नंबर हैं, लेकिन अब सभी सदस्यों को सीयूजी नम्बर देने की प्लानिंग है।

-प्रो। एनके तनेजा, वीसी, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive