Meerut . यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल्स एग्जाम की डेट आ गई है. परीक्षाएं प्रदेश भर में दो फेज में आयोजित होंगी. इसके तहत पहला फेज 3 फरवरी से चलेगा. जबकि दूसरा फेज 13 फ

- 3 फरवरी से दो फेज में शुरू होंगे प्रैक्टिकल

- मेरठ में दूसरे फेज में 13 से 22 फरवरी तक होंगी परीक्षाएं

>Meerut । यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल्स एग्जाम की डेट आ गई है। परीक्षाएं प्रदेश भर में दो फेज में आयोजित होंगी। इसके तहत पहला फेज 3 फरवरी से चलेगा। जबकि दूसरा फेज 13 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होगा। मेरठ मंडल में दूसरे फेज में एग्जाम होंगे। गुरुवार को इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए। इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।

-----------

सीसीटीवी की रहेगी नजर

बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों के तहत इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल एग्जाम्स में इंटरनल और एक्टरनल एग्जामिनर की व्यवस्था रहेगी । बोर्ड के नियमानुसार इस बार 30 मा‌र्क्स के प्रैक्टिकल एग्जाम के तहत 50 प्रतिशत मा‌र्क्स इंटरनल परीक्षक और 50 प्रतिशत मा‌र्क्स बाहरी परीक्षक देंगे। जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही प्रैक्टिकल देंगे। सभी परीक्षाएं सीसीटीवी की नजर में होंगी। इसके अलावा वीडियोग्राफी की जाएगी। वहीं 10वीं के प्रैक्टिकल्स एग्जाम स्कूल स्तर पर इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर होंगी।

फैक्ट फाइल

- 3 फरवरी से 13 फरवरी 2021 पहले फेज में होंगे एग्जाम्स

- 13 फरवरी से 22 फरवरी 2021 तक दूसरे फेज में होंगे एग्जाम्स

- पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकुट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडल में एग्जाम होंगे।

- दूसरे चरण में अलीगढ, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणासी, गोरखपुर मंडल में एग्जाम होंगे।

- साइंस के सभी सब्जेक्ट्स के अलावा खेलकूद व शारीरिक शिक्षा के ्रपै्रक्टिकल्स अनिवार्य हैं।

- प्रैक्टिकल्स एग्जाम के सभी मा‌र्क्स ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

पिछले साल 13 जनवरी को दूसरे चरण की परीक्षाएं आयोजित होंगी। इस बार मेरठ मंडल में एक महीना देर से परीक्षाएं आयोजित होंगे।

-------

दूसरे चरण की परीक्षाएं मेरठ मंडल में 13 फरवरी से आयोजित होंगी। बोर्ड की ओर से इस संबंध में निर्देश आ गया हैं।

गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस, मेरठ।

Posted By: Inextlive