सेंट्रल मार्केट में चिकन प्वाइंट खोलने का व्यापारियों ने किया विरोध, पुलिस से भी व्यापारियों की तीखी झड़प

Meerut। नौचंदी थाना एरिया के सेंट्रल मार्केट में एक दबंग द्वारा जबरन चिकन की दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए व्यापारियों ने जमकर हंगामा किया। व्यापारियों ने बाजार बंद करके आरोपी की दुकान को घेर लिया। हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की भी व्यापारियों से तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान दर्जनों स्थानीय महिलाएं भी मौके पर पहुंच गईं और पुलिस को खूब खरी-खोटी सुनाई। घंटों चले हंगामे के बाद पुलिस ने दुकान में चल रहा काम रुकवाते हुए आरोपी को चिकन की दुकान न खोलने की हिदायत दी।

क्या है मामला

सेंट्रल मार्केट में वषरें पहले इसी स्थान पर खोला गया अंग्रेजी शराब का ठेका क्षेत्रीय व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद प्रशासन द्वारा बंद कराया गया था। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार अब इस दुकान के मालिक द्वारा अपनी दुकान को कुछ दबंगों को किराए पर दे दिया गया है। आरोप है कि यह दबंग दुकान में जबरन चिकन प्वाइंट खोलने की तैयारी कर रहे हैं। स्थानीय पार्षद पति वीरेंद्र शर्मा उर्फ बिल्लू ने बताया कि व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के विरोध पर पहले भी इस चिकन प्वाइंट की शिकायत अधिकारियों और थाने में की गई थी। जिसके बाद कुछ दिन इस दुकान में काम बंद रहा। स्थानीय व्यापारी त्रिभुवन महेश्वरी ने बताया कि आज एकाएक दुकान के बाहर चिकन प्वाइंट का बोर्ड लगाकर अंदर फर्नीचर बनाने का काम किया जाने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।

Posted By: Inextlive