निगम सुपरवाइजर ने लगाया पुलिस पर अभद्रता का आरोप

Meerut । गुरुवार को रेलवे रोड चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर निगम के सुपरवाइजर का चालान काटने पर हंगामा हो गया। सुपरवाइजर ने अपने आप को ऑन डयूटी बताते हुए बाइक के सारे कागजात दिखा दिए इसके बाद भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उसका चालान काट दिया। इस पर सुपरवाइजर और टैफिक पुलिस कर्मी की कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने निगम सुपरवाइजर के साथ गाली गलौच करते हुए जाति सूचक शब्द कह दिए इस पर सुपरवाइजर भड़क गया और निगम के अन्य कर्मचारियों को बुला लिया।

जा रहे थे ड्यूटी

निगम सुपरवाइजर सुनील मनोठिया गुरुवार बाइक से निगम डयूटी पर जा रहे थे। रेलवे रोड चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मी ने उन्हें रोक लिया और कागजात दिखाने को कहा। इस पर सुनील ने सारे कागज दिखा दिए। लेकिन बावजूद इसके भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के आरोप में चालान काट दिया। इस पर सुपरवाइजर ने विरोध किया तो ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने धमकाना शुरु कर दिया। आरोप है कि इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने सुपरवाइजर के साथ गाली गलौच कर दी। इस पर सुपरवाइजर ने निगम के कर्मचारियों को रेलवे रोड चौराहे पर बुला लिया। निगम कर्मचारियों ने रेलवे रोड चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मामले की जाने मिलते ही थाना पुलिस रेलवे रोड ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। इस दौरान निगम कर्मचारी ट्रैफिक पुलिस कर्मी से माफी मंगवाने पर अडे़ रहे। बाद में दोनो पक्षों के बीच समझौता हो गया।

Posted By: Inextlive