सरधना निवासी व्यक्ति तीन दिन से भर्ती थे, कर्मचारी पर लापरवाही का आरोप

हंगामे की सूचना पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस, पीडि़त पक्ष ने नहीं दी तहरीर

Meerut। किडनी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत पर स्वजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और स्वजनों को शांत किया। बाद में परिवार के लोग बिना पुलिस कार्रवाई शव ले गए। सरधना के गुजरान मोहल्ला निवासी डा। नत्थू सिंह सागर को तीन दिन पहले किडनी में इंफेक्शन होने पर मंगलपांडेय नगर स्थित डा। पाहवा किडनी सेंटर में भर्ती कराया गया था। बेटे देवेंद्र सागर ने बताया कि पिता की तबीयत में सुधार था। शनिवार को पिता ने कर्मचारी से बाथरूम जाने के लिए कहा। आरोप है कि कर्मचारी ने आक्सीजन मास्क हटा दिया और मरीज को अकेले जाने दिया। बाथरूम में वह गिर गए और उनकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस

परिजनों का आरोप है कि कर्मचारी की इस लापरवाही के चलते नत्थू सिंह की जान चल गई। इससे गुस्साए स्वजनों ने हंगामा कर दिया। काफी देर तक अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सूचना पर तेजगढ़ी चौकी प्रभारी भी पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। उन्होंने स्वजनों से तहरीर देने के लिए कहा, लेकिन वह बिना कार्रवाई के ही शव ले गए। वहीं, डा। पुष्पक पाहवा ने लापरवाही के आरोप को नकारते हुए कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति ने खुद ही बाथरूम जाने के लिए कहा था। तब परिवार के लोग भी वहां मौजूद थे। इसमें अस्पताल कर्मचारी की कोई गलती नहीं है। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद है। इसकी फुटेज पुलिस को दे दी गई है।

Posted By: Inextlive