मंदिर पर कब्जे को लेकर हंगामा, धरने पर बैठी महिलाएं

भाजपा नेताओं ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की रखी मांग

काफी देर हंगामे के बाद पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

Meerut । रजबन में मंदिर की जमीन पर दूसरे धर्म के युवक द्वारा गैराज के रूप में कब्जा करने को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया। महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया। महिलाएं धरने पर बैठ गई और मंदिर की जमीन को खाली कराने की मांग रखी। जैसे ही इस मामले की जानकारी भाजपा नेताओं को पता लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद एसओ सदर बाजार मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। महिलाओं को आश्वस्त करते हुए धरने से उठाया। पुलिस ने मंदिर समिति के साथ-साथ दूसरे पक्ष को भी थाने में बुला लिया। पुलिस ने दूसरे पक्ष को गैराज खाली करने के निर्देश दिए।

विरोध प्रदर्शन किया

रजबन में शंकर भगवान मंदिर बना हुआ है। जिसमें सभी भगवान की मूíत स्थापित हुई है। मंदिर परिसर में दो गैराज बने हुए है। एक गैराज मंझर का है, जिसने खुद अपनी इच्छा से खाली करते हुए चाबी मंदिर समिति के पदाधिकारियों को सौंप दी, जबकि दूसरा गैराज बाबर के पास है। बाबर ने अवैध रूप से यह गैराज एक अपने ही धर्म के युवक को बेच दिया। जैसे ही इस बात की जानकारी महिलाओं को हुई तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो महिलाओं ने पुलिस को भी घेर लिया और धरने पर बैठ गई। भाजपा नेता विशाल कन्नौजिया समेत कई लोग पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी की। आरोपी बाबर और वर्तमान में गैराज चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस दोनो पक्षों को थाने में बैठाकर बातचीत की और गैराज खाली कराने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही महिलाएं और भाजपा नेता शांत हो सके। एसओ विजय गुप्ता का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। अवैध रूप से गैराज बेचा गया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल कर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Posted By: Inextlive