शनिवार सुबह 10 बजे 6 बूथों पर होगी वैक्सीन लांच

जिले में डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर पर पहुंची 24 हजार से ज्यादा वैक्सीन

Meerut। लगभग 10 महीने तक कोरोना वायरस का दंश झेलने के बाद जिले में वैक्सीन का इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। शनिवार यानी कल देशभर के साथ ही मेरठ में भी कोविशील्ड वैक्सीन लांच होने जा रही है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग में तैयारियां युद्धस्तर पर जारी हैं। इसके मद्देनजर गुरुवार को वैक्सीन की 24 हजार से ज्यादा डोज डिस्ट्रिक्ट कोल्ड चेन सेंटर पर कड़ी सुरक्षा में पहुंचा दी गई। वहीं आगे की रणनीति भी स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर ली है।

6 सेंटर्स पर वैक्सीनेशन

जिले में शनिवार को वैक्सीन लांच करने के लिए 12 साइट्स सिलेक्ट की गई थी। गुरुवार को इन्हें कम कर 6 साइट तक सीमित कर दिया गया। सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देशों के तहत गुरुवार को प्रदेशभर में वैक्सीनेशन लांचिंग साइट्स को रिवाइज कर कम किया गया है। ऐसे में मेरठ में भी सेंटर्स कम किए गए हैं।

इन सेंटर्स पर होगी वैक्सीन लांच

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज

पीएल शर्मा अस्पताल

डफरिन अस्पताल

संतोष नर्सिग होम

सीएचसी मवाना

सीएचसी सरधना

10 बजे शनिवार सुबह से तय केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

01-01 सेशन तय साइट्स होगा।

100 बैनिफिशिरीज का एक सेशन में होगा वैक्सीनेशन

कुछ घंटे पहले मिलेगी वैक्सीन

सीएमओ ने बताया कि वैक्सीनेशन साइट्स पर कुछ घंटे पहले ही वैक्सीन पहुंचाने की योजना फिलहाल तैयार की गई है। एक ही वैक्सीनेशन वैन से सभी 6 साइट्स पर वैक्सीन भेजी जाएगी। वैन के साथ कड़ी सुरक्षा रहेगी। सभी साइट्स पर संबंधित अधिकारियों को जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Posted By: Inextlive