सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों से वीसी प्रो. संगीता शुक्ला ने शिकायत सेल का डाटा मांगा है। उन्होंने कहा है कि कॉलेजों को बताना होगा कि उनके यहां पर शिकायत सेल कितना सक्रिय है और स्टूडेंट्स की कितनी समस्याएं सॉल्व की जा रही हैैं। इसके साथ ही कॉलेजों से शिकायत सेल में कितने सदस्यों को शामिल किया गया है इस बाबत जानकारी भी दो सप्ताह के अंदर देनी होगी।

मेरठ (ब्यूरो)। वीसी प्रो। संगीता शुक्ला के अनुसार कॉलेजों में शिकायत सेल है या नहीं, अगर है तो उस शिकायत सेल में कितने सदस्य हैं, एक महीने में कितनी शिकायत आती हैं, कितनी सॉल्व होती हैैं। इसके साथ ही किस तरह की शिकायतें हैैं आदि की जानकारी देनी होगी।

ध्यान से सुनें समस्या
वीसी ने कॉलेजों व विभागों से कहा है कि स्टूडेंट्स की हर समस्या को कॉलेज ध्यान से सुनें और जल्द से जल्द उनका सॉल्यूशन भी करें। ताकि स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके साथ ही कॉलेजों में रैगिंग को लेकर भी जागरूक किया गयाा है। कॉलेजों मेें रैगिंग सेल हैं या नहीं। वीसी प्रो। शुक्ला ने सभी कॉलेजों व विभागों को अलर्ट किया है कि वो नैक को लेकर तैयारिरयां कर रहे हैैं तो पहले प्राथमिकता स्टूडेंट्स को दें। उनके हित में काम करें।

पेरेंट्स से करें मुलाकात
वीसी ने कहा कि कॉलेज बीच-बीच में स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से भी मुलाकात करें और उनकी भी समस्याएं सुनें साथ ही उनका सॉल्यूशन दें। कॉलेजों को किसी न किसी तरह पेरेंट्स के टच में बने रहने के लिए कहा गया है। ताकि उनको पता लग सके कि उनका बच्चा जिस कॉलेज में है, वहां क्या चल रहा है।

Posted By: Inextlive