पेट्रोल के सामने वाली पुरानी दिल्ली रोड की फिर से शुरू हुई खोदाई

Meerut : परतापुर तिराहे पर पेट्रोल पंप की तरफ पुरानी सड़क पर बुधवार से खोदाई शुरू कर दी गई। इसे खोदकर नई सड़क बनाई जाएगी और अंडरपास से जोड़ी जाएगी। फिर अंडरपास को खोल दिया जाएगा। अंडरपास से ओवरब्रिज तक कुछ ही हिस्से में सड़क फिर से बनाई जाएगी, क्योंकि बाकी हिस्से पर लॉकडाउन से पहले ही सड़क बना दी गई थी। ऐसे में इसमें ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। ऐसे में चार दिन बाद इस पर वाहन निकालने शुरू कर दिए जाएंगे।

बनाया जाएगा रैंप

दरअसल, मेरठ व देहरादून बाईपास की तरफ से आने वाले वाहन अंडरपास से होते हुए दिल्ली चले जाएंगे। वर्तमान में जिस तरफ से ये वाहन निकाले जा रहे हैं, उसे बंद किया जाएगा। वर्तमान हिस्से को बंद कर उसमें मिट्टीभराव व आरआइ वाल का काम शुरू होगा, क्योंकि जो दूसरा अंडरपास देहरादून बाईपास के सामने स्थित है, उसे बाईपास व दिल्ली रोड से जोड़ा जाएगा। ऐसे में जब इसके दोनों तरफ उतार-चढ़ाव का रैंप बना दिया जाएगा। इसके ऊपर से देहरादून के वाहन दिल्ली की तरफ भेजे जाएंगे। जब यह अंडरपास भी चल जाएगा, तब दिल्ली की तरफ से मेरठ के लिए आने वाले वाहन बिग बाइट के सामने यूटर्न से घूमने के बजाए इसके नीचे से निकाले जाएंगे। हालांकि इस अंडरपास के नीचे व ऊपर से वाहन निकालने में अभी काफी वक्त लगेगा।

Posted By: Inextlive