Meerut : बोर्ड एग्जाम नजदीक आ रहे हैं. स्टूडेंट्स भी तैयारी के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. स्टूडेंट्स की हेल्प करने के लिए कई पब्लिकेशन हाउस मॉडल पेपर और क्वेश्चन पेपर अवेलेबल करा रहे हैं.


 दूसरी ओर कई प्राइवेट वेबसाइट स्टूडेंट्स को अपनी विडियो ट्यूटोरियल से लुभा रही हैं। इन वेबसाइट पर विडियो के रूप में सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड एग्जाम का स्टडी मैटिरियल अवेलेबल है। ये विडियो आठवीं से इंटर तक के स्टूडेंट्स के लिए हैं। साथ ही हाई स्कूल के लिए साइंस और मैथ्स के फुल चेप्टर क्वेश्चन और आंसर के साथ अवेलेबल हैं। वहीं इंटर के लिए फिजिक्स, कैमेस्ट्री, बायोलॉजी और मैथमेटिक्स के चैप्टर भी शामिल हैं।विडियो से पढ़ाई
ऑनलाइन बिकने वाला यह स्टडी मैटिरियल स्टूडेंट्स के लिए कुछ अलग और कुछ खास है। इसमें सिलेबस चैप्टर और सब्जेक्ट के विडियो के जरिए स्टूडेंट्स को समझाया गया है। देखने में आता है कि बेस्ट कोचिंग के लिए स्टूडेंट्स को घर से काफी दूर तक ट्रेवल करना पड़ता है। इसमें स्टूडेंट्स का काफी समय भी बर्बाद होता है। क्लास में चाहे जितनी भी पढ़ाई होती हो, लेकिन स्टूडेंट वहां अपने डाउट्स को पूरी तरह से क्लीयर नहीं कर पाता। जिससे वह अपना सिलेबस पूरा नहीं कर पाता और उसका रिजल्ट भी तैयारी के अकॉर्डिंग नहीं आ पाता। इन्हीं दिक्कतों को दूर करने में यह विडियो ट्यूटोरियल डीवीडी स्टूडेंट्स के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।कर सकेंगे तैयारी


इन वेबसाइट पर बोर्ड एग्जाम के अलावा अन्य एग्जाम्स का स्टडी मैटिरियल भी विडियो ट्यूटोरियल के रूप में अवेलेबल हैं। इन पर आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के पिछले पांच सालों में एग्जाम में आए क्वेश्चन और आंसर भी अवेलेबल हैं। इसके साथ ही आईआईटी, सीपीटी, एनडीए, बैंक और एसएससी की प्रिपरेशन के लिए स्टडी मैटिरियल की डीवीडी भी यहां पर उपलब्ध है। इन डीवीडी को आसानी से ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं।इन वेबसाइट्स से कर सकते हैं परचेजwww.relaxstudy.comwww.topcoaching.comwww.webstatsdomain.comwww.educatorstechnology.comwww.education-portal.comये हैं फायदे - वेबसाइट पर हैं अवेलेबल आईसीएसई, यूपी बोर्ड और सीबीएसई के सब्जेक्ट्स का स्टडी मैटेरियल- वीडियो के जरिए स्टूडेंट्स के कांसेप्ट क्लियर किए जा रहे हैं - कोचिंग जाने के बजाय यहां स्टूडेंट्स को मिल रहा है पढऩे को पूरा सिलेबस - टिपिकल सब्जेक्ट को वीडियो से आसानी से समझा जा सकता है - फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो और मैथ्स के पिछले पांच साल के क्वेश्चंस पेपर हैं अवेलेबल

Posted By: Inextlive