रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने ग्रामीणों को टीबी की बीमारी के बारे में जागरूक किया।

मेरठ (ब्यूरो)। रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम पर स्मार्ट संस्था के सहयोग द टीबी चैलेंज टीबी संक्रमण को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। इस मौके पर रेडियो आईआईएमटी की टीम ने रोहटा रोड स्थित अरनावली गांव का दौरा किया। इसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

ग्रामीणों को जानकारी दी
इस दौरान रेडियो से हुसैन और टीबी विभाग से नरेंद्र भारतीय ने टीबी के बारे मे विस्तार से बताया। वहीं, निशुल्क सुविधाओं से अवगत कराया। मौके पर रेडियो डायरेक्टर डॉ। सुगंघा श्रोतिय ने बताया कि द टीबी चैलेंज अभियान मार्च तक चलने वाला है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए रेडियो टीम से कपिल, प्रयास, साहिबा, आशीष का विशेष योगदान रहा।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर सीएचओ पल्लवी रानी, एएनएम आरती गुप्ता और ग्रामीण वासियों में से आदेश, डोली, मोहित, रामेश्वरी, रज्जो, सुमन, इशिका, रीना, कुसुम, सावित्री, नीरज, सुनीता, नीतू, कमलेश, रामपाल, ममता आदि ने अभियान में भाग लिया।

Posted By: Inextlive