कैंट क्षेत्र में कम रहा वोटिंग का प्रतिशत

शाम पांच बजे तक जहां स्नातक सीट के लिए 35 फीसदी और शिक्षक सीट पर हुई 51 फीसदी वोटिंग

Meerut । कैंट बोर्ड कार्यालय में मंगलवार को एमएलसी स्नातक व एमएलसी शिक्षक संघ के चुनाव को लेकर वोटिंग थी। कैंट में दो बूथ पर 1600 करीब मतदाता व शिक्षक संघ में करीब 134 वोट थे। ऐसे में शाम पांच बजे तक जहां स्नातक सीट के चुनाव में 35 ही प्रतिशत वोटिंग हो पाई वहीं शिक्षक संघ एमएलसी चुनाव में 51 प्रतिशत वोटिंग हो पाई। सुबह से ही दोपहर दो बजे तक तो चुनाव की रफ्तार धीमी ही देखने को मिली। ऐसे में बकायदा मतदाताओं को फोन करके वोटिंग के लिए बुलाया जा रहा था।

ऐसे रही कम वोटिंग

- स्नातक एमएलसी में सुबह नौ बजे तक मात्र 2 ही प्रतिशत वोटिंग हो पाई

- शिक्षक संघ एमएलसी में सुबह नौ बजे तक 134 में से मात्र 8 ही वोट हो पाए थे।

- स्नातक एमएलसी में सुबह 10.23 मिनट तक मात्र 7 ही प्रतिशत वोटिंग हो पाई

- शिक्षक संघ एमएलसी में सुबह 10.23 मिनट तक 134 में से केवल 14 ही वोट दिए गए।

- दोपहर 12.20 मिनट पर स्नातक एमएलसी में मात्र 11 प्रतिशत वोटिंग हो पाई

- दोपहर 12.20 तक शिक्षक संघ एमएलसी में मात्र 16 ही वोट हो पाई

-दोपहर 3 बजे तक एमएलसी स्नातक 25 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई

- शाम पांच बजे तक शिक्षक संघ के 60 वोट हुए

- शाम पांच बजे तक एमएलसी की टोटल 35 प्रतिशत वोटिंग हुई।

----------------

डीएन कॉलेज में कम पड़े वोट

जहां कैंट बोर्ड में शाम तक 35 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई। वहीं डीएन कॉलेज में स्नातक के तीन बूथ और एक एमएलसी शिक्षक संघ का बूथ बनाया गया था। ऐसे में शिक्षक संघ की 135 वोट में से शाम पांच बजे तक कुल 78 वोट ही पड़ पाए, वहीं एमएलसी स्नातक को लेकर टोटल 13 सौ में से 34 प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई, यहां तीनों बूथों पर सुबह दस बजे तक स्नातक की मात्र दस प्रतिशत ही वोटिंग हो पाई, वहीं दोपहर 1 बजे तक केवल 20 ही प्रतिशत वोटिंग हो पाई, वहीं शाम पांच बजे तक केवल 34 प्रतिशत हुई। शिक्षक संघ में 135 में से सुबह दस बजे तक 12 ही वोट रही, दोपहर एक बजे 45 वोट ही पड़ी और शाम पांच बजे तक 78 वोट पड़ पाए।

Posted By: Inextlive