आगामी विधानसभा चुनाव में वोट देने के लिए वोटर्स को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को कैलाश प्रकाश स्टेडियम में रेत से कई आकृतियां उकेरी गईं।

मेरठ (ब्यूरो)। कैलाश प्रकाश स्टेडियम में रेत कलाकार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट के स्टूडेंट रूपेश सिंह ने रेत पर जीवंत कलाकृतियां उकेर दीं। इस आयोजन को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इसके माध्यम से लोगों के बीच शत-प्रतिशत मतदान का संदेश फैलाया गया। कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर सुरेंद्र सिंह का मार्गदर्शन रहा।

डीएम ने किया सम्मानित
इस दौरान रेत कलाकार को डीएम के। बालाजी ने मतदाता जागरूकता लोगो संबंधित पटके से सम्मानित किया। इस दौरान खिलाडिय़ों व अन्य लोगों के अतिरिक्त सीडीओ शशांक चौधरी , संयुक्त निदेशक ओंकार शुक्ल, डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी, जिले के सह नोडल अधिकारी डॉ। मेघराज सिंह भी मौजूद रहे।

पांच आकृतियां बनाईं
रूपेश ने बताया कि इस बोलती हुई जीवंत रेत कलाकृति में क्रमानुसार पांच आकृतियों की श्रृंखला तैयार की गई है। इसमें पूरे उत्तर प्रदेश के नक्शे के बीचो-बीच मतदान करता हुआ उंगली के निशान वाली हाथ है। इसके अलावा, ईवीएम मशीन सेट का विशेष चित्रण, बटन दबाते हुए उंगलियों से पूरे हाथ के निशान रेत पर उकेरे गए हैैं। खेल से जुड़े हुए खिलाडिय़ों की भी आकृतियां भी उकेरी गई थीं, जिनमें सौरभ चौधरी गन शूटिंग मेडलिस्ट का भी चित्रण किया गया। हॉकी और फुटबॉल के एक-एक खिलाड़ी का चित्रण भी किया गया है। एक दिव्यांग के चित्रण से यह संदेश दिया गया कि अगर एक दिव्यांग भी अपने मतदान के महत्व को समझता है और मतदान करने जाता है, तो आप सभी को भी मतदान करना बहुत ही महत्वपूर्ण समझना चाहिए। अगले क्रम में किसी व्यक्ति विशेष के चित्र बनाकर और प्रोटोकॉल गाइडलाइंस को पालन करने का भी संदेश दिया गया है।

Posted By: Inextlive