-सालों पुरानी व्यवस्था को दोबारा किया जाएगा बहाल

-अभी कुल संपत्ति का 8 प्रतिशत लगता है वाटर टैक्स

Meerut । शहर में अब बिजली के मीटर की तरह पानी के भी मीटर लगाए जाएंगे। सालों पहले बंद हुई व्यवस्था को दोबारा से शुरू किया जाएगा। नगर निगम ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आगमी 23 नवंबर को होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव भी रखा जाएगा।

पानी की होगी बचत

- मीटर लगाने का उद्देश्य पानी की बचत करना है।

-मीटर लग जाएंगे तो लोग पानी का जरूरत के हिसाब से उपयोग करेंगे।

-जिनता उपयोग होगा उतना ही बिल आएगा।

क्या है नियम

-नगर निगम संपत्ति के हिसाब से वॉटर टैक्स लगाता है।

-वार्षिक किराए का अधिकतम 32.5 और न्यूनतम 22.5 प्रतिशत वाटर टैक्स।

पानी की आपूर्ति- 256.80 एमएलडी

प्रतिदिन आपूर्ति- 8 घंटे

घरेलू कनेक्शन- 112356

व्यवसायिक कनेक्शन- 6214

कुल कनेक्शन- 118570

पानी की मीटर लगाने के मांग काफी दिनों से चल रही है, लेकिन इस बार बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखे जाने की बात है। यदि पास हो जाता है तो दोबारा मीटर लगाने की पुरानी प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इससे पानी की भी काफी हद तक बचत होगा।

-संजीव रामचंद्र जीएम जलकल विभाग नगर निगम

Posted By: Inextlive