सेंचुरी में वेटलैंड को संवारने की जरूरत

पर्यटन के मानचित्र पर सेंचुरी का अलग ही स्थान

02 लाख के लगभग प्रवासी पक्षी पूरे हस्तिनापुर सेंचुरी में आते हैं

16 वेटलैंड सेंचुरी में अब तक चिन्हित किए जा चुके हैं

20 हजार से ज्यादा प्रवासी पक्षी अकेले हैदरपुर वेटलैंड पर आते हैं

250 से ज्यादा प्रजाति के पक्षी पूरी सेंचुरी में आते हैं

Meerut। पर्यावरण प्रेमी और बर्ड वाचर जहां आज वेटलैंड डे मना रहे हैं, वहीं हम आपको हस्तिनापुर सेंचुरी में पक्षियों के 16 स्वर्ग से रूबरू करा रहे हैं। जी हां वेटलैंड पक्षियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं, क्योंकि ये ही ऐसी जगह है, जहां पक्षियों को रहने से लेकर खाने तक की हर चीज आसानी से उपलब्ध होती है। हम बात कर रहे हैं हस्तिनापुर सेंचुरी की तो यहां डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और फॉरेस्ट डिपोर्टमेंट करीब 16 वेटलैंड को चिन्हित कर चुका हैं, जहां कम या ज्यादा संख्या में प्रवासी पक्षियों का बसेरा होता है। मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा जिलों से होकर गुजरने वाली सेंचुरी में 250 से ज्यादा प्रजातियों के दो लाख से भी ज्यादा प्रवासी व स्थानीय पक्षी हर साल आते हैं।

रामसर साइट बनेगा हैदरपुर वेटलैंड

हस्तिनापुर सेंचुरी में अभी तक केवल हैदरपुर वेटलैंड को ही डेवलप किया जा सकता है। बिजनौर गंगा बैराज के किनारे इस वेटलैंड पर करीब 20 हजार प्रवासी परिंदों के आने की अनुमान लगाया गया था। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो इस साल इसे रामसर साइट का दर्जा भी मिल सकता है। इसके लिए जरूरी सर्वे पूरे हो चुके हैं। वहीं मंगलवार को विश्व वेटलैंड डे के मौके पर यहां कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

क्या होते हैं वेटलैंड

यूं तो धीरे-धीरे पक्षियों के प्राकृतिक आवास खत्म हो रहे हैं। इनमें वेटलैंड ऐसी जगह को कहते हैं जहां झील, दलदल, झील की तरह रुका हुआ पानी जहां मछलियों से लेकर छोटे-छोटे जलीय जीव, घास के छोटे या बडे़ मैदान आदि चीजे हों। हालांकि लगातार झीलों पर बढ़ते अतिक्रमण से ऐसी जगह समाप्त होती जा रही है, लेकिन हस्तिनापुर सेंचुरी में अभी भी करीब 16 ऐसी जगह हैं, पक्षियों के लिए बेहतर आवास हैं।

दुर्लभ पक्षियों को सुलभता से देखें

हस्तिनापुर सेंचुरी की बात करें तो यहां कई कॉमन क्रेन से लेकर ब्लैक नेक्ड स्टॉर्क तक आसानी से देखे जा सकते हैं। यहां पर लिटिल ग्रेब, ग्रेट कॉर्मोरेंट, बुली नेक्ड स्टॉर्क, एशियन ओपन बिल स्टॉक, ग्रे लैग गूज, बार हेडेड गूज, सफेद इबीस, नॉर्दन पिनटेल, कॉमन पोचार्ड, रेड क्रिस्टेड पोचार्ड, सारस क्रेन, कॉमन कूट, ब्रहमणी डक समेत 250 प्रजाति से ज्यादा पक्षियों का हस्तिनापुर सेंचुरी में बसेरा है।

मैने हस्तिनापुर सेंचुरी में सर्वे कर 16 वेटलैंड चिन्हित किए थे। अधिकांश वेटलैंड को हैदरपुर की तर्ज पर विकसित करने की जरूरत है।

शाहनवाज खान, कॉर्डिनेटर, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ

किस वेटलैंड पर कितनी प्रजाति के पक्षी

वेटलैंड प्रजाति

हैदरपुर- 200

समाना लेक 18

केलापुर मार्शलैंड 05

कल्याणपुर 06

सोनाली रिवर 14

भिकुंड झील 16

नंदनौर झील 19

सैदाबाद झील 10

हरिनगर झील 12

काली ढाब 12

बिजनौर बैराज 18

चेतावाला 14

मखदूमपुर 20

जलालपुर 15

कुंडा 15

खरखाली 13

नोट-डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के कॉर्डिनेटर शाहनवाज ने यह सर्वे किया था

Posted By: Inextlive