नगर निगम के अधिकारियों ने भागकर बचाई जान

महिला समेत तीन लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

Meerut। कीर्ति पैलेस में रविवार को कुत्तों को पकड़ने गई नगर निगम की टीम पर जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स के परिवार ने हमला बोल दिया। इस दौरान कीर्तिनगर प्रेसिडेंट वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी बीच बचाव करने आए तो आरोप है कि उन पर फायरिंग कर दी गई। इससे पदाधिकारी जान बचाने के लिए एक मकान में घुसे तो उस मकान के मालिक को सड़क पर घसीटकर जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नर्स, उसके पति और बेटे को हिरासत में ले लिया है। वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष ने मेडिकल थाने में नामजद मुकदमा दजर्1 कराया।

यह है मामला

मेडिकल थाना क्षेत्र जागृति विहार के पास कीर्तिपैलेस कॉलोनी में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कॉलोनी के कई लोगों को कुत्तों ने काटकर जख्मी कर दिया है। इस बाबत कीर्ति पैलेस रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार को नगर निगम में शिकायत करके कुत्तों को पकड़ने के लिए टीम को बुलाया गया था। बताते हैं कि यहां कॉलोनी में ही रहने वाली पीएल शर्मा जिला अस्पताल की स्टाफ नर्स कौशल्या ने भी कई कुत्ते पाल रखे हैं, जो उनके घर के बाहर घूमते रहते हैं। रविवार को जैसे ही टीम उन कुत्तों को पकड़ने लगी तो कौशल्या, पति प्रमोद और बेटे प्रतीक ने टीम का विरोध किया और टीम पर हमला करके उसे भगा दिया। जब कॉलोनी के अध्यक्ष अनंगपाल तोमर ने विरोध किया तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। वह कॉलोनी निवासी प्रवीण चौहान के घर में घुसे तो आरोपियों ने प्रवीण चौहान के साथ भी मारपीट की। कीर्ति पैलेस रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनंगपाल तोमर का आरोप है प्रमोद और उसके बेटे प्रतीक ने वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों पर फायरिंग भी की। सीओ सिविल लाइन रामअर्ज का कहना है कि मेडिकल थाने में महिला कौशल्या, उसके पति व बेटे पर फायरिंग व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Posted By: Inextlive