सीसीएसयू से संबद्धित कॉलेजों में अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रफ्तार नहीं पकड़ पा रही है। हालांकि यूपी बोर्ड की ओर से छात्रों का डाटा यूनिवर्सिटी को मुहैया कराया गया है। बावजूद इसके एडमिशन के लिए अभी छात्र उत्साहित नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट अभी नहीं आया है। गौरतलब है कि 20 जून से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की गई है।

मेरठ (ब्यूरो)। खास बात यह है कि अभी तक जितने भी छात्र रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं उनमें सबसे ज्यादा संख्या बीए और बीएससी के छात्रों की है। प्रोफेशनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंटस का इंट्रेस्ट अभी कम है। यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले मंडल के छह जिलों में कुल एक लाख 20 हजार 841 स्टूडेंट्स ने इंटर पास की है। यूनिवर्सिटी परिसर व मान्यता प्राप्त कॉलेजों में यूजी के लिए कुल एक लाख 8 हजार 760 सीटें हैं। इन पर एडमिशन होंगे। अभी तक 5,522 ही फार्म पूरे भरे गए है बाकी 3,301 प्रोसेसिंग में हैं। यह आंकड़ा मंगलवार की शाम चार बजे तक का है।

तीन कॉलेजों में मौका
यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए यूजी स्तर पर एक स्टूडेंट को तीन कॉलेजों में रजिस्टे्रशन कराने का अवसर दिया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के तहत छह जिलों में राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेजों 24 हजार 930 सीटें हैं। निजी कॉलेजों में 83 हजार 830 सीटें है। वहीं, मेरठ जिले के राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेजों में आठ हजार 490 सीटें हैं। वित्तविहीन कॉलेजों में 25 हजार 190 सीटें हैं। दरअसल, अभी तो 22 जुलाई तक रजिस्टे्रशन का समय है। ऐसे में सीबीएसई व आईसीएसई के स्टूडेंट्स तो अपने रिजल्ट का ही वेट कर रहे हैं।

चल रहे हैं रजिस्ट्रेशन
इस बाबत सीसीएसयू की वीसी प्रो। संगीता शुक्ला ने कहा कि एडमिशन के लिए रजिस्टे्रशन चल रहे हैं। अक्सर स्टूडेंट्स पहले जागरूक नहीं रहते हैं, इसलिए वो थोड़ा लेट रजिस्टे्रशन करते हैं, ऐसा नहीं है कि स्टूडेंट्स का इंट्रस्ट कम है, धीरे-धीरे पता लगते ही स्टूडेंट्स रजिस्टे्रशन कर रहे हैं।

ये है एडमिशन की स्थिति
कोर्स मेल फीमेल अदर टोटल
बीए एनईपी 3,444 4,085 0 7,529
बीएफए 6 13 0 19
बीकॉम ऑनर्स 4 3 0 7
बीएससी एग्री ऑनर्स 1658 31 0 1689
बीएससी फूड 10 1 0 11
बीबीए 3 0 0 3
बीएजेएमसी 17 17 0 34
बीएससी एनईपी 1028 1093 0 2121
बी वोकेशनल 0 4 0 4
बीबीए कैम्पस 11 2 0 13
बीए बीएड 26 57 0 69
बैचलर इन फिल्म एंड थिएटर 4 0 0 4
बैचलर इन सिनेमाग्राफी 4 5 0 9
बीकॉम एनईपी 1306 1025 0 2331

Posted By: Inextlive