सीसीएसयू व उससे संबंधित जुड़े कॉलेजों में बीएड प्रथम वर्ष में प्रोन्नत किए गए छात्रों को प्रथम वर्ष के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही द्वितीय वर्ष का परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान किया जा रहा है।

मेरठ (ब्यूरो)। दरअसल, यूनिवर्सिटी से जुड़े तमाम बीएड कॉलेजों में कोविड-19 के दौरान वर्ष 2021, सत्र 2020-21 में प्रथम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी। इन स्टूडेंट्स को प्रोविजनली प्रोन्नत कर दिया गया था। जिन स्टूडेंट्स के परीक्षा फार्म अपूर्ण थे और 2021 में प्रोन्नत कर दिए गए थे। ऐसे स्टूडेंट के 2021 के प्रथम वर्ष के परीक्षा फार्म पूर्ण कराते हुए वर्ष 2022 में बीएड द्वितीय वर्ष के परीक्षा फार्म भरने का अवसर प्रदान किया गया है।

अंतिम अवसर दिया
यूनिवर्सिटी की परीक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार जो स्टूडेंट बीएड प्रथम वर्ष 2021 के लिए सभी मानकों के अनुसार योग्य थे, उनका परीक्षा शुल्क जमा कराने के लिए यूनिवर्सिटी ने सात से 11 मई तक ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध कराया है। जिनके परीक्षा फार्म ऑनलाइन कॉलेजों द्वारा सत्यापित नहीं किए गए थे। ऐसे परीक्षा फार्म को कालेज द्वारा ही सत्यापित कराए जाने का अंतिम अवसर यूनिवर्सिटी ने दिया है।

कॉलेज स्वयं उत्तरदाई होंगे
परीक्षा समिति के मुताबिक किसी भी दशा में परीक्षा फार्म सत्यापित करने का अधिकार केवल कॉलेजों का ही होगा। यूनिवर्सिटी स्तर पर कोई परीक्षा फार्म सत्यापित नहीं होंगे। स्टूडेंट प्रवेश शुल्क प्राप्त करने के लिए कॉलेज स्वयं उत्तरदाई होंगे। सभी योग्य विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म का सत्यापन कॉलेज एक ही बार में करेंगे। बार-बार यूनिवर्सिटी द्वारा पोर्टल नहीं खोला जाएगा।

12 मई तक जमा
रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कॉलेजों द्वारा परीक्षा फार्म पूर्ण होने के बाद स्टूडेंट के परीक्षा फार्म सभी जरूरी कागजात सहित बीएड परीक्षा विभाग में 12 मई तक जमा कराना है। बीएड प्रथम वर्ष 2021 के परीक्षा फार्म पूर्ण होने के बाद ही विद्यार्थी बीएड द्वितीय वर्ष का परीक्षा फार्म भरने के लिए योग्य होंगे।

Posted By: Inextlive