Meerut : साउथएंड रोड गेट को हाईकोर्ट ले जाने और आर्मी का मजबूती से सामना करने के लिए भूसा मंडी व्यापार संघ ने फंड जुटाना शुरू कर दिया है. व्यापारी अभी आपस में फंड इकट्ठा कर रहे हैं. अगर जरुरत पड़ी तो मेहताब और भूसा मंडी में रहने वाले लोगों से भी मदद ली जाएगी.


किसी से 500 तो किसी से 1000 भूसा मंडी व्यापार संघ में 40 लोग मौजूद हैं। व्यापारियों की माने तो केस में वकील 50 हजार रुपए से एक लाख रुपए का खर्चा बता रहे हैं। जिसके लिए संघ के आपस में 500 और 1000 रुपए का खर्चा बता रहे हैं। महामंत्री रोहित मलिक की माने तो केस के लिए हर मेंबर अपनी जेब के अनुसार देने को तैयार है। केस कितना लंबा खिंचे कोई नहीं जानता है.  इसलिए सभी मेंबर्स मदद करने को तैयार हैं।पब्लिक से भी मदद
जहां तक हो सकेगा संघ अपने ही फंड से केस को आगे चलाएगा, लेकिन अगर जरुरत पड़ी तो भूसा मंडी और मेहताब की पब्लिक से भी मदद ली जाएगी। संघ का कहना है कि पब्लिक तो अब भी हमारी मदद करने तो तैयार है। केस की फीस अकेले देने को तैयार हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं कर रहे हैं। जब जरुरत पड़ेगी पब्लिक की भी मदद ली जाएगी। हमारे दोनों वकील केस को पूरी तरह से स्टडी करने में लगे हुए है। एक या दो दिन में केस को हाईकोर्ट के सामने रख दिया जाएगा। गेट में लगेंगे 10 दिन


वहीं आर्मी ने गेट लगाने काम सोमवार से शुरू कर दिया है। गेट को पूरी तरह से खटकाना पुल गेट की तरह बनाया जाएगा। दोनों ओर दीवार और बीच में गेट लगाया जाएगा। गेट का काम पूरा होने में 10 दिन का समय लग जाएगा। आर्मी ऑफिशियल की माने तो गेट का काम तेजी के साथ भी किया जाए तो तब भी एक हफ्ते से ऊपर लग जाएंगे। हमारे जवान 24 घंटे वहीं तैनात रहेंगे। वरना गेट भी बंद हो जाएगासोमवार को सब एरिया कमांडर मेजर जनरल वीके यादव ने साउथएंड रोड स्थित निर्माणाधीन गेट का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ कहा कि भूसा मंडी के लोग भी अगर खटकाना के लोगों की तरह विवाद चाहते हैं तो गेट सभी के लिए ओपन रहेगा। वरना गेट को पूरी तरह से क्लोज्ड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर्मी के अपने कुछ सिक्योरिटी रीजंस होते हैं। जिन्हें हम हर किसी के सामने ओपन नहीं कर सकते हैं। हमारे में पास कुछ इनपुट्स हैं। इसलिए इसे बंद किया जा रहा है। 'अगर यहां को कोई विवाद नहीं करते हैं और शांति से हमारे साथ कॉर्पोरेट करते हैं तो किसी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। गेट हर किसी के लिए ओपन रहेगा वरना गेट को बंद कर दिया जाएगा.'- मेजर जनरल वीके यादव, जीओसी, पश्चिम यूपी सब एरिया हेडक्वार्टर

'हमने अपने केस की फंडिंग शुरू कर दी है। अभी संगठन के लोग ही आपस में फंड एकत्र कर रहे हैं। अगर जरुरत पड़ी तो आम पब्लिक से भी मदद ली जाएगी.'- रोहित मलिक, महामंत्री, भूसा मंडी व्यापार संघ

Posted By: Inextlive