- सांसी कालोनी के निकट बाग में रेत में दबी कच्ची शराब भी पकड़ी

सरधना : होली पर्व के लिए क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी काफी बढ़ गई है। आबकारी विभाग ने सोमवार को क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान बाडम गांव में महिला को बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। जबकि सांसी कालोनी के निकट एक बाग में रेत के ढेर में दबी 25 लीटर शराब भी बरामद की।

आबकारी विभाग के निरीक्षक प्रेम प्रकाश सिंहानिया के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को क्षेत्र के कई गांवों में छापामार कार्रवाई की। जिससे शराब तस्करों में हड़कंप मच गया। टीम ने बाडम गांव में नीरज पत्नी अमित को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके पास से 48 पव्वे इंपैक्ट व्हीस्की हरियाणा, 48 पव्वे रेस व्हीस्की अरूणाचल प्रदेश और 20 अध्धे देशी शराब के बरामद किए। महिला को टीम अपने साथ ले गई। इसके बाद टीम ने सांसी कालोनी स्थित बाग में रेत के ढेर के नीचे कैन में दबाई गई 25 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की। बाद में टीम ने कई और जगह छापे मारे, हालांकि विभाग को वहां सफलता हाथ नहीं लगी।

Posted By: Inextlive