Meerut। जागृति विहार में शनिवार को एक राशन एजेंसी पर राशन ना मिलने से गुस्साए स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। हंगामा इस कदर बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर जाकर मामला शांत कराना पड़ा।

भड़क उठीं महिलाएं

जागृति विहार सेक्टर 6 में दीपक कुमार की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हैं। इस दुकान से जाग्रति विहार,कालिया गढ़ी और डिग्गी के क्षेत्रवासियों को राशन वितरित किया जाता है। शनिवार सुबह राशन लेने पहुंची महिलाओं ने दुकान पर हंगामा करते हुए संचालक दीपक कुमार पर आरोप लगाया कि आए दिन व्यापारी इंटरनेट नेटवर्क ना होने की वजह से बहाना बनाकर राशन देने को इंकार कर देता है, शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जिस पर महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

मौके से फरार

महिलाओं ने आरोप लगाया कि राशन विक्रेता मुफ्त में मिलने वाले अनाज में हर बार घटतौली करता है और हर बार इसी तरह राशन वितरण में मनमानी बहानेबाजी करता है। हंगामा बढ़ता देख राशन विक्रेता पुलिस बुलाने की धमकी देकर दुकान बंद करके मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया।

Posted By: Inextlive