क्लब कार्यालय पर महिलाओं को तुलसी और बेलपत्र के पौधे वितरित कर बताया गया महत्व।

मेरठ (ब्यूरो)। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा बलवंत नगर में दुर्गा सप्तमी पर पूजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब कार्यालय पर महिलाओं को तुलसी और बेलपत्र के पौधे वितरित किए गए। क्लब निदेशक आयुष और पीयूष गोयल ने कहा कि तुलसी का वैज्ञानिक एवं धार्मिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार तुलसी के पौधों में मां लक्ष्मी का वास होता है। तुलसी की पूजा करने से पित्र दोष समाप्त होता है। इसलिए हर घर में मां तुलसी का पौधा होना चाहिए और उनका पूजन भी किया जाना चाहिए।

तुलसी दूर भगाती है रोग
समाजसेवी विपुल सिंघल ने बताया तुलसी स्वास्थवर्धक होती है। तुलसी का सेवन ट्यूबरक्लोसिस और खांसी-जुकाम जैसे रोगों में फायदेमंद है। उन्होंने कहा कि तुलसी से घर में शुद्धि भी बनी रहती है खुशहाली बनी रहती है और पॉजिटिव एनर्जी का वास होता है। इसके बाद वरिष्ठ कवि ईश्वर चंद गंभीर ने कविता के माध्यम से तुलसी का महत्व बताया। वहीं हैंडलूम व्यापार संघ के महामंत्री अंकुर गोयल ने सभी को पौधों के संरक्षण की शपथ दिलाई।

घरों में सुख-समृद्धि
इस मौके पर उन्होंने कहा कि तुलसा ही वो पौधा है, जो दवा से लेकर घर में खुशहाली तक के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। तुलसी का पूजन करने से घरों में सुख-समृद्धि का वास होता है, उन्होंने कहा तुलसा के होने से घर में लक्ष्मी का वास भी होता है। तुलसा के गुणों से समाज में लोग अछूते हैं, इसी कारण लोग अभी भी तुलसा जी को उतनी महत्ता नहीं दे रहे जितनी देनी चाहिए। इसलिए हमारा लक्ष्य है हर घर में तुलसी का पौधा हो।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में आयुष गोयल, पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, कवि ईश्व

Posted By: Inextlive