सेवा भारती मेरठ महानगर की ओर से आयोजित किया गया कन्यापूजन


मेरठ ब्यूरो। सेवा भारती मेरठ महानगर के कार्यकर्ताओं ने नवमी पर 101 कन्याओं का पूजन किया। कन्या पूजन शिव बाल्मीकि मंदिर न्यू सर्वोदय कॉलोनी किला रोड पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अमित अग्रवाल ने मां सिद्धिदात्री के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया। मौके पर विधायक अमित अग्रवाल ने कहा कि 9 दिनों तक व्रत रखने के बाद अष्टमी और नवमी तिथि को देवी स्वरूप कन्याओं का पूजन किया जाता है। कन्या पूजन करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाती हैं। पूजन कर मांगी कामना
उन्होंने कहा कि शास्त्रों के अनुसार कन्या पूजन करने से घर एवं देश में सुख समृद्धि आती है। इस दौरान 101 कन्याओं के माला सैनी, स्नेह लता एवम रेनू राजवंशी ने पैर धोए। कार्यक्रम में दीपक सूद ,वीरेंद्र पारचा एवं आचार्य जितेंद्र चंडालिया ने न्यू सर्वोदय कॉलोनी के निवासियों से संपर्क कर 101 कन्याओं के पूजन का निवेदन किया। सभी 101, देवी स्वरुप कन्याओं के पैर धोए गए, तिलक लगाकर मां की चुनरी ओढ़ाकर, हलवा,पूरी,सब्जी,काले चने का भोग लगाया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी कन्या पूजन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सेवा भारती संस्थान के उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा कि सेवा भारती के कार्यकर्ताओं का धर्म सेवा है। उन्होंने कहा कि इस दिन हम सभी मिलकर प्रण लेते हैं कि बेटियों को सुरक्षित रखने में उनको पढ़ाने में सहयोग करेंगे।ये लोग रहे मौजूद कार्यक्रम में नरेश वेद ,सुंदरलाल , गौरव, अक्षय पटेल,, मुकेश सैनी, बाबूराम, संदीप चौहान, वीरेंद्र परचा, पी एस सैनी , जनार्दन शर्मा, संदीप चौहान, राजीव राणा, गौरव दत्ता, हरीश पाराशर, रितिक , सूरज , जगराम, डॉ।राम, सोनू,आदि उपस्थित रहे। सेवा भारती के कार्यकर्ता दीपक सूद ,वीरेंद्र पर्चा एवं आचार्य जितेंद्र चंडालिया आदि का सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive