मोबाइल चोरी के शक में पड़ोसियों ने एक युवक को पहले अगवा किया। फिर उसे बंधक बनाकर रातभर यातनाएं दीं जिससे युवक की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने मृतक का शव मजीद नगर लिसाड़ी गेट के पास खाली प्लॉट में फेंक दिया। राहगीरों ने प्लॉट में शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।

मेरठ (ब्यूरो)। सीओ अरविंद चौरसिया भी मौके पर पहुंचे और इस दौरान पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने परिवार के छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया।

ये है मामला
दरअसल, थाना लिसाड़ी गेट के मेवगढ़ी मजीद नगर की गली नंबर दो निवासी दानिश (25) पुत्र मोहम्मद यासीन रेग्युलेटर बनाने का काम करता था। पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक दो दिन पहले पड़ोसी नफीस पुत्र सईद का मोबाइल चोरी हो गया था। नफीस को मोबाइल चोरी करने का शक दानिश पर था। जिसके चलते नफीस ने दानिश को बातचीत के लिए शुक्रवार रात को अपने पास बुलाया। इस दौरान आरोपी ने अपने भाइयों की मदद से दानिश को अगवा कर लिया। आरोपियों ने दानिश को बंधक बनाकर रातभर यातनाएं दीं।

शव को प्लॉट में फेंका
मारपीट के दौरान दानिश की मौत हो गई। जिससे बाद आरोपी मृतक को उसके घर के पास खाली प्लॉट में फेंककर फरार हो गए। राहगीरों को प्लॉट में शव पड़ा दिखाई दिया तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। गांव वालों ने मृतक की पहचान दानिश के रूप में की और परिजनों को सूचित कर दिया। करीब 11 बजे लिसाड़ी गेट थाना पुलिस इंस्पेक्टर उत्तम सिंह राठौर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

दी नामजद तहरीर
एसपी सिटी विनीत भटनागर के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी घर से फरार चल रहे हैैं। दानिश के पिता ने मोहम्मद यासीन पुत्र हनीफ ने पड़ोसी नफीस, दानिश, सानू, सलमान, जनाना पुत्रगण सईद व सोनू पुत्र सानू के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। उन्होंने तहरीर में दानिश को अगवा करने की बात कही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी गठित कर दी गई है।

बुलाना पड़ा अतिरिक्त पुलिसबल
प्लॉट में शव की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ देखते ही देखते बढ़ती चली गई। इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग भी की। घटनास्थल पर ग्रामीणों का जमाबड़ा बढ़ता देख और बवाल होने के शक के चलते सीओ अरविंद चौरसिया को अन्य थानों से अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा।

Posted By: Inextlive