-समूह ग की भर्ती से पहले पीईटी की शुरू हुई तैयारी

-पहली बार आयोजित होने वाली परीक्षा 20 अगस्त को प्रस्तावित

-कमिश्नर, डीएम व डीआईओएस की वीडियो कांफ्रें¨सग आज

विभिन्न विभागों में समूह 'ग' में होने वाली नियुक्तियों के लिए अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा। पीईटी के मा‌र्क्स के आधार पर ही विभागीय मेन एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों की शार्ट लि¨स्टग की जाएगी। इस प्रकार सूबे में अब भर्तियों के लिए द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली लागू कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) पहली बार पीईटी की परीक्षाएं 20 अगस्त को दो पालियों में कराने जा रही है। प्रथम सुबह दस से 12 बजे और दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। वहीं वाराणसी मंडल में 114,200 अभ्यर्थियों के लिए 232 सेंटर प्रस्तावित हैं। परीक्षाओं की समीक्षा को लेकर आयोग ने 22 जुलाई को कमिश्नर, डीएम और डीआईओएस की वीडियो कांफ्रें¨सग भी बुलाई है। वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर व चंदौली में प्रस्तावित सेंटर्स की लिस्ट आयोग को भेजी जा चुकी है।

पाठ्यक्रम जारी, अंग्रेजी अनिवार्य

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए पेट का पाठ्यक्रम भी जारी कर दिया है। पहली बार समूह-ग के पदों पर भर्ती के लिए अंग्रेजी को अनिवार्य किया गया है। परीक्षा 100 अंकों की होगी। गलत सवाल पर निगेटिव मार्किंग होगी। भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक अंकगणित, सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी व तर्क एवं तर्कशक्ति से जुड़े पांच-पांच अंक के सवाल होंगे। सामयिकी, सामान्य जागरूकता, हिन्दी, ग्राफ की व्याख्या, तालिका की व्याख्या से जुड़े 10-10 अंक के सवाल होंगे।

प्रस्तावित सेंटर्स की संख्या

जिला केंद्र परीक्षार्थी

वाराणसी 84 42,000

गाजीपुर 42 18,200

जौनपुर 80 40,000

चंदौली 26 14,000

योग 232 114,200

Posted By: Inextlive