शमन व ऑनलाइन नक्शों के निस्तारण के लिए लगाए गए कैंप में मंगलवार को 13 वार्डो से 12 नक्शे पास हुए, जिससे डेढ़ करोड़ रुपये का राजस्व वीडीए को मिला। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कैंप में वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने खुद मामलों का निस्तारण किया। बताया कि 109 लोग सुनवाई में पहुंचे जिसमें 55 नोटिस प्रकरणों की सुनवाई हुई। 50 एनओसी जारी किए गए। सात नए शमन नक्शे दाखिल हुए और 12 नक्शे पास किए गए, जिनसे 1.42 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

Posted By: Inextlive