- तीसरे चरण में बुजुर्गो और गंभीर बीमार से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है

- शनिवार को लक्ष्य के सापेक्ष 92 फीसदी हुआ टीकाकरण

::: प्वाइंटर ::

06

सरकारी के साथ निजी अस्पताल में अभियान

1673

लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया

1825

लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य था विभाग ने

टीकाकरण से ही कोरोना पर विजय पाया जा सकता है। इसलिए टीकाकरण महाभियान के तीसरे चरण में बुजुर्गो और गंभीर बीमार से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। शनिवार को जिले के छह सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ निजी अस्पताल में 1673 लाभार्थियों को कोरोना टीका लगाया गया। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने 1825 लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा था।

टीका और बचाव विजय का मूलमंत्र

डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महाभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह के अनुसार शनिवार को छह स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड-19 का टीका लगाया गया। लक्ष्य 1825 के सापेक्ष 1673 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। यानी 92 फीसदी टीकाकरण रहा। तीसरे चरण के तहत जिले में 60 वर्ष से ऊपर वालों और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आगे आयें और टीका लगवाएं। टीका भी और बचाव भी यही कोविड-19 पर विजय पाने का मूलमंत्र है।

टीकाकरण शत-प्रतिशत सफल बनाएं

सीएमओ ने एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय व जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। टीकाकरण के पश्चात उन्होंने कोविड कमांड सेंटर पर सोमवार को होने वाले टीकाकरण की तैयारियों को लेकर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रेरित भी किया।

टीकाकरण का आंकड़ा

अस्पताल लक्ष्य पहुंचे

1. बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय 200 347

2. पं। दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय 200 286

3. एसएसपीजी कबीरचौरा 200 90

4. जिला महिला चिकित्सालय 200 227

5. राजकीय आयुर्वेदिक 200 122

6. एलबीएस चिकित्सालय रामनगर 125 90

निजी चिकित्सालयों में 511 लाभाíथयों का टीकाकरण किया गया

Posted By: Inextlive