-बढ़ी रफ्तार, टीका लगवाने वालों की संख्या 10 लाख हुई पार

-करीब एक माह में 3.59 लाख लोगों किया प्रतिरक्षित

-जिले में अब तक 10.18 लाख लोगों को लगा टीका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के 23 परसेंट आबादी को कोरोना वैक्सीन से प्रतिरक्षित कर लिया गया है। डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देशन में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण महाभियान ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले में पिछले छह माह में 10 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कर लिया गया है। यहां 15 जून से अब तक करीब एक माह में लगभग 3.59 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। वहीं 16 जनवरी 2021 से अब तक 10.18 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इस अभियान में युवाओं (18 से 44 वर्ष तक) के टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसमें अब तक लगभग चार लाख से अधिक लोग टीका लगवा चुके हैं। इस हिसाब से जिले में करीब 23 फीसदी आबादी को कोरोना का टीका लग चुका है।

10 लाख की संख्या पार

जिले में 16 जनवरी 2021 से 14 जून तक (रविवार छोड़कर) करीब 6.59 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, इसमें करीब 5.37 लाख लोगों को पहली डोज तथा 1.22 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है। वहीं 15 जून से अब तक लगभग 3.59 लाख लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सीएमओ डॉ। वीबी सिंह ने बताया कि कोरोना का टीका लगवाने में वाराणसी जिला 10 लाख की संख्या पार चुका है। जिले में अब तक करीब 10.18 लाख लोगों को टीका लग चुका है। इसमें से करीब 8.21 लाख को पहली डोज तथा 1.96 लाख लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है।

1.75 लाख लोगों को-वैक्सीन

अब तक लगभग 10928 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा चुके है। इस कार्यक्रम में करीब 50813 हेल्थ केयर वर्कर, 71080 फ्रंट लाइन वर्कर, 18 से 44 वर्ष तक के 4.03 लाख, 45 से 60 वर्ष तक के 2.88 लाख व 60 वर्ष से ऊपर के 2.04 लाख लोगों को टीकाकरण किया गया है। इसके साथ ही जिले में अब तक करीब 1.75 लाख लोगों को-वैक्सीन का टीका लगा है। वहीं अब तक 8.42 लाख लोगों को कोविशील्ड का टीका लग चुका है।

Posted By: Inextlive