-14 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद किया गया डिस्चार्ज

-कुल कोरोना मरीजों की संख्या 888हुई, 452 हुए स्वस्थ

बनारस में जिस रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है। हालांकि सोमवार को रविवार की तुलना में मरीजों की संख्या कम होने से थोड़ी राहत की सांस ली गई। सोमवार को बीएचयू लैब से आई 796 लोगों की रिपोर्ट में से 30 नये कोरोना संक्रमित मरीज कंफर्म किए गए। जबकि लंका थाना क्षेत्र के गणेश धाम कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। यह डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन से भी पीडि़त रहे और इसका इलाज भी हो रहा था। ये प्राइवेट स्कूल में अध्यापक थे। अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 888 हो गई है। जबकि 452 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 408 है, जबकि 28 की मौत हो चुकी है।

लोहा मंडी पहुंचा कोरोना

पहली 40 वर्षीय हाउसवाइफ महिला माधोपुर थाना सिगरा, दूसरी 14 वर्षीय छात्रा माधोपुर थाना सिगरा, तीसरी 20 वर्ष की छात्रा माधोपुर थाना सिगरा, चौथा 29 वर्षीय मोटर पा‌र्ट्स का दुकानदार लोहा मंडी मलदहिया थाना चेतगंज, पांचवा 60 वर्षीय वस्त्र व्यवसायी सत्ती चौतरा थाना चौक, छठा 27 वर्षीय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने वाला सत्ती चौतरा थाना चौक, सातवीं 60 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सत्ती चौतरा थाना चौक, आठवां 36 वर्षीय पुरुष जंसा बाजार थाना जंसा, नवीं 25 वर्षीय महिला मैहर माता मंदिर के पास रामनगर थाना रामनगर, दशवां 53 वर्षीय पुरुष गोलघर कचहरी थाना कैंट, ग्यारहवां 50 वर्षीय पुरुष अंधरापुल थाना कैंट, 12वां 28 वर्षीय पुरुष महमूरगंज थाना सिगरा, 13वां 56 वर्षीय पुरुष लक्ष्मणपुर गंगापुर, 14वां 38 वर्षीय पुरुष धूपचंडी नाटीइमली थाना जेतपुरा, 15वां 48 वर्षीय पुरुष हीरामनपुर, 16वां 50 वर्षीय पुरुष कोहिनूर बिल्डिंग थाना लंका निवासी है।

एक ट्रांसजेंडर भी पॉजिटिव

17वीं 49 वर्षीय ट्रांसजेंडर तेलियाना बजरडीहा थाना भेलूपुर, 18वां 16 वर्षीय छात्र लहंगपूरा लल्लापुरा थाना चेतगंज, 19वीं 50 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सुसुवाही शिवपुरी कॉलोनी थाना लंका, 20वां 68 वर्षीय पुरुष रघुवीर वाराणसी, 21वीं 35 वर्षीय हाउसवाइफ महिला ग्राम-पियारी चौबेपुर थाना चौबेपुर, 22वां 40 वर्षीय इलेक्ट्रॉनिक सामान का दुकानदार ग्राम-पियारी चौबेपुर थाना चौबेपुर, 23वां 22 वर्षीय अंबाला में कार्य करने वाला टिकरी थाना लंका, 24वां 30 वर्षीय पुरुष जयंतीपुर, 25वीं 21 वर्षीय छात्रा खोजवां थाना भेलूपुर, 26वां 23 वर्षीय छात्र बरैनी कछवा थाना सेवापुरी, 27वीं 32 वर्षीय हाउसवाइफ महिला सिगरा थाना सिगरा, 28वीं 50 वर्षीय महिला लक्ष्मी अपार्टमेंट तुलसीपुर महमूरगंज थाना सिगरा, 29वीं 55 वर्षीय महिला रामापुरा रामनगर थाना रामनगर तथा 30वां 55 वर्षीय चिकित्सक सिगरा महमूरगंज थाना सिगरा हैं। जबकि कोरोना का इलाज करा रहे 14 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया गया।

Posted By: Inextlive