जनपद में मेगा ड्राइव के तहत 20 हजार से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई. रविवार को आयोजित वैक्सीन के मेगा ड्राइव में करीब 9183 टीनएर्जस को वैक्सीन लगाई गई तो 366 लोगों को प्रीकॉशनरी डोज लगाई गई.


वाराणसी (ब्यूरो)सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी ने बताया कि अब तक जिले में कुल 49,22,549 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। इसमें प्रीकॉशनरी डोज 7,181 है। अब तक 1,60,360 टीनएर्जस को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है।

केंद्रों पर जाकर निरीक्षणसीएमओ ने रविवार को नगरीय क्षेत्र में हो रहे वैक्सीनेशन का कई केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया। सीएमओ ने पीली कोठी के समीप मदरसा मजहरुल उलूम, ग्रामीण क्षेत्र में चिरईगांव पीएचसी एवं उपकेंद्र पतेरवा अंतर्गत ग्राम सभा भैसौड़ी में हो रहे वैक्सीनेशन का जायजा लिया। इस दौरान यहां पढऩे वाले 15 से 18 वाले 219 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। ग्राम सभा भैसौड़ी में एएनएम दुर्गावती राय ने 67 बच्चों को वैक्सीन लगाई।

Posted By: Inextlive