पीएम नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका 60 साल से अधिक उम्र के वृद्ध और हेल्थ वर्कर को बूस्टर डोज की तैयारियों में जुट गया है. वाराणसी जिले में अनुमान के आधार पर 15 से 18 साल के बच्चों की संख्या करीब साढ़े चार लाख है. वहीं 60 हजार 648 कोरोना हेल्थ वर्कर हैं. 60 साल से अधिक उम्र के वृद्धों का डाटा जल्द ही अपडेट किया जाएगा.

वाराणसी (ब्यूरो)। जिले में 15 से 18 साल के बच्चे 10वीं, 12वीं और स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र होते हैं। अनुमान के आधार पर यह संख्या करीब साढ़े चार लाख हो रही है। हालांकि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग इन बच्चों का रिकॉर्ड तैयार करेगा। उसके बाद टीकाकरण की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। फिलहाल पर पीएम की घोषणा के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।

पीएम की घोषणा के बाद तैयारी शुरू
पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार कोरोना हेल्थ वर्कर 60 हजार 648 को बूस्टर डोज दिया जाएगा। इसी तरह 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को डॉक्टरों की राय के अनुसार बूस्टर डोज की व्यवस्था की जाएगी। पीएम की घोषणा के अनुसार 15 से 18 साल तक के बच्चों को भी कोरोना का टीका अब लगाया जाएगा।


44 लाख पहुंचा आंकड़ा
डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देशन में वाराणसी में कोविड टीकाकरण की स्थिति में दिन-प्रतिदिन तेजी आ रही है। सीएमओ डॉ। संदीप चौधरी के अनुसार कुछ दिन पूर्व शुरू हुए घर-घर कोविड टीकाकरण अभियान से टीकाकरण आंकड़ों में काफी सुधार आ रहा है। इसी साल 16 जनवरी से शुरू कोविड टीकाकरण महाभियान के तहत अब तक करीब 44 लाख टीकाकरण किया जा चुका है। इसमें करीब 27.80 लाख लोगों को पहली डोज लग चुकी हैं वहीं 16.20 लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं।


15 से 18 साल और 60 साल से अधिक आयु के लोगों का डाटा जल्द से जल्द तैयार कर टीकाकरण और बूस्टर डोज की कार्रवाई की जाएगी। कोरोना हेल्थ वर्कर वर्कर का डाटा पहले से अपडेट है। उसके आधार पर उनको बूस्टर डोज की व्यवस्था की जाएगी
- डा संदीप चौधरी, सीएमओ

हेल्थ वर्कर
60 हजार 648

फ्रंट लाइन वर्कर
90 हजार 190

45 से 60 साल
09 लाख 34 हजार

18 से 44 साल
27 लाख 33 हजार

60 साल से ऊपर
6 लाख 30 हजार

Posted By: Inextlive