बिजली विभाग ने रिवैंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए 42 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस आशय का आदेश पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी विद्याभूषण ने मंगलवार देर रात जारी किया। इसमें अंतिम छोर तक बिजली आपूर्ति व्यवस्था मजबूत करने के लिए जमीनी हकीकत का पता लगाया जाएगा। इसी आधार पर डीपीआर तैयार होगी। दो दिनों में अधिकारी निरीक्षण की रिपोर्ट एमडी को सौंपेंगे। इसके बाद आगामी पंचवर्षीय योजना तैयार की जाएगी.हकीकत जानने के लिए सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने इलाके का निरीक्षण करेंगे।

पूर्व में तैयार 11 फार्मेट पर जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के लोगों से भी जानकारी लेंगे। जिन जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव नहीं आए हैं, उनसे संपर्क कर प्रस्ताव लिया जाएगा। ये अधिकारी कम से कम तीन बिजली घरों का निरीक्षण करेंगे। 14 तक सभी रिपोर्ट कार्यालय में जमा कराएंगे।

Posted By: Inextlive