67 केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चला अभियान चार लाख से अधिक लोगों को टीका लगाने का रखा गया था लक्ष्य

वाराणसी (ब्यूरो)आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत कोरोनारोधी टीके की मुफ्त सतर्कता डोज लगाने के लिए रविवार को जिले के 67 केंद्रों पर मेगा शिविर लगाया गया। इस दौरान 4978 लोगों ने टीका लगवाया। 15 से ऊपर उम्र के लोगों के लिए रविवार को 10 बजे से लेकर पांच बजे शिविर लगाया गया। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दो लाख नौ हजार लोगों को कोवैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही कोविशील्ड की दो लाख सात हजार डोज लगाई जानी थी, लेकिन सिर्फ 4978 लोगों ने ही लाभ लिया। सीएमओ डा। संदीप चौधरी ने बताया कि कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है। ऐसे में सभी लोगों को जल्द से जल्द टीकाकरण करा लेना चाहिए। पांडेयपुर स्थित डीडीयू अस्पताल में मंत्री रवींद्र जायसवाल ने भी सतर्कता डोज लगवाकर अपने आप को सुरक्षित किया.

अब तक लगे टीके

प्रथम डोज - 35 लाख 15 हजार 644

द्वितीय डोज- 32 लाख 84 हजार 306

सतर्कता डोज - एक लाख 69 हजार 268

कुल डोज - 69 लाख 69 हजार 218

रविवार को लगी डोज

समय - लाभार्थी

10:00 - 30

11:00 - 309

12:00 - 857

1:00 - 1121

2:00 - 1172

3:00 - 837

4:00 - 575

5:00 - 77

डॉफाल्गुनी ने किया जागरूक

इस अवसर पर लल्लापुरा स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ। फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि कोविड संक्रमण से बचाव के लिए एहतियाती डोज लगवाना आवश्यक है। जिन्हें दूसरी डोज लगे छह माह पूरे हो चुके हैं। वह इस मेगा कैंप का लाभ उठाकर एहतियाती डोज जरूर लगवा लें। एहतियाती डोज लगवाने के लिए वॉक इन अप्वॉइंटमेंट यानि ऑफलाइन की सुविधा दी गई है। इसका सभी को लाभ उठाना चाहिए.

Posted By: Inextlive