ये होगा पूरी तरह से प्रीपेड शहर में तीन चरणों में लगाने की है प्लानिंग टेंडर प्रक्रिया हुई शुरू पहले फेज में एक लाख कस्टमर्स का टारगेट

वाराणसी (ब्यूरो)शहर के लोगों को नए साल पर नई सौगात देने के लिए बिजली विभाग ने मास्टर प्लान के साथ कमर कस ली है। जनवरी के पहले सप्ताह में विभाग की ओर से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने शुरू कर दिए जाएंगे। विभागीय अफसरों के अनुसार इस मीटर से चोरी पर लगाम के साथ ही कस्टमर्स को ये भरोसा भी हो पाएगा कि उनसे उतना ही बिल लिया जा रहा है, जितना उन्होंने बिजली का उपयोग किया है। अफसरों के अनुसार मीटर सप्लाई करने वाली कंपनी का सेलेक्शन कर लिया गया है.

पहले चरण में एक लाख मीटर

बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार शहर में 4जी स्मार्ट मीटर तीन चरणों में लगाया जायेगा। इसमें पहले चरण के तहत शहर के 1 लाख कस्टमर्स को लाभान्वित किया जाएगा। ये मीटर बिजली विभाग की ओर से निर्धारित कंपनी के कर्मचारी लगाएंगे.

शुरू हुई टेस्टिंग

विभागीय सूत्रों का कहना है कि 4जी स्मार्ट मीटर की टेस्टिंग शहर के पावर हाउस में शुरू की गई है। इसके तहत 5 पावर हाउस सेलेक्ट किए गए हैं। इनमें 10 मीटर की संख्या के हिसाब से टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के बाद विभागीय अधिकारी अप्रूवल देंगे कि इस मीटर से जो रीडिंग हो रही है, वह पूरी तरह से सही है। इसी दौरान मीटर में टेंपरिंग की संभावनाओं की भी जांच की जाएगी, ताकि बाद में ऐसी समस्या सामने न आ सके.

प्रीपेड बेस्ड होंगे मीटर

शहर के अंदर लगने वाले 4जी स्मार्ट मीटर पूरी तरह प्रीपेड बेस्ड होंगे। इसके तहत कस्टमर को पहले यूपीपीसीएल की बेवसाइट से आनलाईन रिचार्ज करवाना होगा। वे जितने यूनिट बिजली के लिए रिचार्ज कराएंगे, उतनी ही मात्रा में बिजली का उपभोग कर पाएंगे, इसके बाद मीटर स्वत: उनकी आपूर्ति रोक देगा.

टेक्निकल फीचर भी होंगे

विभाग के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो 4जी स्मार्ट मीटर पूरी तरह से टेक्निकल फीचर से लैस हैं। इसमें चोरी से लेकर अन्य टेंपरिंग को रोकने के सभी फीचर्स लगाये गये हैं। कोई भी उपभोक्ता मीटर को हैक करने का प्रयास करेगा तो ये अलार्म के साथ स्वत: काम करना बंद कर देंगा। यही नहीं मीटर सीधे डिवीजन आफिस को भी इंफार्म कर देगा कि उसे हैक करने का प्रयास किया जा रहा है.

तीन चरणों में मिलेंगे

सर्किल प्रथम- 1 लाख 15 हजार

सर्किल द्वितीय-1 लाख 20 हजार

ग्रामीण सर्किल-80 हजार

मीटर लगाने के लिए सभी प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही शहर के लोगो को 4जी स्मार्ट मीटर की सौगात दी जा रही है.

दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, सर्किल द्वितीय

Posted By: Inextlive