चुनाव की तारीखें घोषित होते ही जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां भी तेज कर दी हैं. सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जिले में 80 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे. इन बूथों में सभी सुविधाएं होंगी और उत्सव जैसा माहौल दिखेगा. इसके अलावा 16 वीमेन 4 दिव्यांग व 481 क्रिटिकल बूथ बनाए जाएंगे. साथ में बुजुर्ग और कोविड पॉजिटिव मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे.

वाराणसी (ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस बार जिले को 28 जोन में बांटकर चुनाव कराया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने और निगरानी के लिए 105 टीमों का गठन किया गया है। 900 बूथों की वेब कास्टिंग होगी, जिसको चुनाव अधिकारी देख सकेंगे। इस चुनाव में 252 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 28 जोनल मजिस्ट्रेट व 8 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट समेत करीब दस हजार पुलिस कर्मचारी/होमगार्ड तैनात किए जाएंगे। डीएम ने कहा कि चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयारी है। आयोग की गाइडलाइन के अनुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

लाइन लगाने के लिए क्यू मैनेजर
कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों में बदलाव किया गया है। इस बार हर बूथ में अधिक से अधिक 1250 वोटर रहेंगे। पहले यह संख्या 1500 होती थी। पोलिंग बूथ पर लाइन लगाने के लिए क्यू मैनेजर तैनात किए जाएंगे ताकि वहां पर व्यवस्था बनाई जा सके।

अंतिम दिन तक नाम जुड़ेंगे
डीएम ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का अभी तक वोटर लिस्ट में नाम नहीं जुड़ पाया है तो वह वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकता है। नामांकन के अंतिम दिन तक वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे।

कुछ बूथ पर सिर्फ महिला कर्मचारी
80 मॉडल बूथ में मतदाताओं को बेहतर माहौल महसूस हो, इसके इंतजाम किए जाएंगे। इनमें कुछ ऐसे बूथ होंगे, जिनमें केवल महिला कर्मचारियों की तैनाती होगी। कुछ बूथ में सारे कर्मचारी दिव्यांग होंगे।

हर विधानसभा से पोलिंग
हर चुनाव में मंडी समिति से सभी पोलिंग पार्टियां रवाना की जाती थीं। इस बार कोविड महामारी के चलते हर विधानसभा क्षेत्र से टीमें रवाना की जाएंगी। इससे एक जगह भीड़ नहीं रहेगी। पिंडरा व सेवापुरी के लिए उदय प्रताप कालेज का मैदान, अजगरा व शिवपुर के लिए पहडिय़ा मंडी, रोहनिया व कैंटोमेंट के लिए जगतपुर इंटर कालेज, उत्तरी के लिए कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज व दक्षिणी के लिए क्रिश्चियन नर्सरी प्राइमरी स्कूल मिंट हाउस से पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए रवाना होंगी।

481 बूथ संवेदनशील
जनपद में 3361 बूथ हैं। 900 बूथ की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। चुनाव अधिकारी दफ्तर में इनकी गतिविधियों को देख सकेंगे। जनपद में 481 बूथों को संवेदनशील माना गया है, इनकी विशेष निगरानी की जाएगी।

Posted By: Inextlive