यूपी बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से ङ्क्षहदी से होगी शुरूआत आनलाइन मानीटङ्क्षरग के लिए राजकीय क्वींस कालेज बनेगा कंट्रोल रूम

वाराणसी (ब्यूरो)यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से होगी। बोर्ड ने मंगलवार को टाइम टेबल जारी कर दिया। हाईस्कूल व इंटर की 93997 परीक्षार्थियों के लिए जनपद में 131 केंद्र बनाए गए हैं।

दूर हुआ संशय

हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित थी। टाइम टेबल जारी होते ही परीक्षा की तिथि को लेेकर परीक्षार्थियों का संशय भी दूर हो गया। हाईस्कूल की 11 अप्रैल तक व इंटर की 20 अप्रैल तक परीक्षा चलेंगी। इस बार दसवीं की परीक्षा 19 दिन में व बारहवीं की परीक्षा 28 दिन में खत्म हो रही है.

हिंदी से होगी शुरूआत

वहीं हाईस्कूल व इंटर दोनों की परीक्षाओं की शुरूआत ङ्क्षहदी विषय से हो रही है। डीआइओएस ने बताया कि परीक्षाएं सीसी कैमरे की निगरानी में कराई जाएंगी। इसके लिए जनपद के सभी सभी 131 परीक्षा केंद्रों से डीबीआर, राउटर व सीसी कैमरा कैमरा दुरूस्त कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं आनलाइन निगरानी के लिए राजकीय क्वींस इंटर कालेज में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।

केंद्राध्यक्षों की बैठक जल्द

डीआइओएस ने बताया कि परीक्षाओं की तैयारी के लिए केंद्राध्यक्षों की बैठक जल्द बुलाने का निर्णय लिया गया है।

जनपद में परीक्षार्थियों की संख्या

46489 हाईस्कूल

47508 इंटर

93997 कुल परीक्षार्थी

Posted By: Inextlive