छत्तीसगढ़ पुलिस आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर लौटी इनमें से एक है औरंगाबाद बिहार के भाजपा सांसद का भांजा

वाराणसी (ब्यूरो)छत्तीसगढ़ के अमलेश्वर के तिरंगा चौक पर स्थित समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी की गोली मारकर हत्या करने के बाद लूटपाट करने वाले आरोपितों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस रविवार को भिलाई पहुंची। हत्या व लूट की ये साजिश बहुत ज्यादा पुरानी नहीं थी।

चाय दुकान पर जुटे

बल्कि चारों आरोपित पटना की एक चाय की दुकान पर मिले और एक कांड करने की साजिश रचकर वहां से निकल पड़े थे। इसके बाद आरोपितों ने कम भीड़ वाली जगह होने के कारण अमलेश्वर का चुनाव किया और वारदात को अंजाम देकर फरार हुए थे। लेकिन, चारों आरोपित अंधरापुल के पास पकड़े गए। आरोपितों के पास से लूट के एक लाख रुपये, करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवर, घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कट्टा और कार को जब्त किया गया है.

गोली मार लूट

उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार की दोपहर में तिरंगा चौक बजरंग कांप्लेक्स स्थित समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी की अज्ञात दो आरोपितों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपित गल्ले से रुपये और जेवर लूटकर फरार हो गए थे।

इस तरह रची साजिश

आरोपित सौरभ कुमार ङ्क्षसह और धानापुर, चंदौली निवासी अभय कुमार भारती की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। इसके बाद वे लोग पटना में मिले। सौरभ कुमार ङ्क्षसह, इस कांड के मास्टरमाइंड अनुपम झा को पहले से जानता था। आरोपित अनुपम झा अपने कार ड्राइवर और घटना के चौथे आरोपित आलोक कुमार यादव के साथ पटना पहुंचा था। वहां पर चारों एक चाय की दुकान पर मिले थे। घटना में शामिल आरोपित सौरभ ङ्क्षसह के मौसा सुशील कुमार ङ्क्षसह बिहार के औरंगाबाद के कद्दावर भाजपा नेता व लोकसभा सांसद हैं। इसलिए आरोपित सौरभ कुमार ङ्क्षसह भी अपनी आइडी पर राजनेता भाजपा लिखता था.

Posted By: Inextlive