अभिनेत्री आकांक्षा की मां ने पुलिस व होटल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाया आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर सारनाथ थाने में जमकर हंगामा समर सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी

वाराणसी (ब्यूरो)भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में शुक्रवार को सारनाथ थाने पहुंची मां ने पुलिस के साथ होटल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। मां ने आरोप लगाया कि सुसाइड के दौरान कमरे में पहले से कोई मौजूद था। इंस्ट्राग्राम पर लाइव के दौरान उनकी बेटी आकांक्षा दुबे को थप्पड़ मारा गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है समर सिंह का दोस्त संदीप सिंह आकांक्षा के साथ कमरे में लगा था। उधर, पुलिस समर के भागने की आशंका में लुकआउट नोटिस भी जारी करने की तैयारी कर रही है। अब तक भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड में हुई पूछताछ और जांच में कई तथ्य मिले हैं, जिसके आधार पर बहुत जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गुस्से में चूडिय़ां भी तोड़ डालीं

आरोपितों की छह दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से नाराज मां मधु दुबे समेत परिवार के लोगों ने सारनाथ थाने में हंगामा किया। आरोपित समर ङ्क्षसह को बचाने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी के टेबल पर हाथ पटक कर अपनी चूडिय़ां भी गुस्से में तोड़ डालीं। अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी न होने से नाराज एक्ट्रेस की मां मधु दुबे, भाई हरिओम, चाचा मुन्ना दुबे, मामा अशोक चौबे व जनसत्ता पार्टी के जौनपुर जिलाध्यक्ष राजन त्रिपाठी सहित दर्जनों लोग थाने में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना-प्रदर्शन करने लगे।

24 घंटे में गिरफ्तारी का आश्वासन

धरना-प्रदर्शन की जानकारी होने पर पहुंचे कैंट एसीपी डा। अतुल अंजन त्रिपाठी ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए दबिश भी जारी है। 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी करने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ। पुलिस का कहना है कि समर ङ्क्षसह की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस समर के भागने की आशंका में लुकआउट नोटिस भी जारी करने की तैयारी कर रही है।

अब एसटीएफ की टीम जुटी

सारनाथ की बुद्धा सिटी कालोनी स्थित सोमेंद्र होटल में भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने गत 26 मार्च को फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। इस मामले में एक्ट्रेस की मां मधु की तहरीर पर पुलिस ने आजमगढ़ निवासी गायक समर ङ्क्षसह व संजय ङ्क्षसह के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा किया था। कमिश्नरेट पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी आरोपितों की तलाश में आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, मुंबई व पटना में दबिश दे रही है, लेकिन पकड़ा जाना तो दूर आरोपितों का सुराग तक नहीं मिला। अब एसटीएफ भी समर सिंह को गिरफ्तार करने में जुट गई है। इस बीच एक्ट्रेस की मौत से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें कार से अपने साथ के युवक संग उतर कर होटल में जाते हुए दिखाई पड़ रही है.

Posted By: Inextlive