देश के साथ वाराणसी में कोरोना की रफ्तार काफी तेज हो गई है. थर्ड वेब में बुधवार को रिकार्ड 490 केस सामने आए हैं. एक्सपट्र्स की मानें तो आने वाले 45 दिन संक्रमण के लिहाज से काफी खतरनाक हैं. ऐसे में सतर्कता बहुत जरूरी है. मास्क सैनिटाइजेशन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने से ही संक्रमण कंट्रोल में आएगा. ऐसे में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं.

वाराणसी (ब्यूरो)। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए वाराणसी में 15 से 18 साल के टीनेजर्स में टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने की समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। 16 जनवरी तक टीकाकरण हर हाल में पूरा कर लेना है। कमिश्नर ने बताया कि जिन बच्चों का अब तक आधार कार्ड नहीं बना है, उन्हें भी विशेष शिविर लगाकर वैक्सीन लगाई जाएगी।

97 फीसदी को फस्र्ट डोज
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने सात मार्च को मतदान से पहले जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का लक्ष्य रखा है। डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से मिले आंकड़ों के अनुसार जिले में 97 फीसदी लोगों को फस्र्ट डोज लग चुकी है। 60 फीसदी लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। जबकि 36 फीसदी टीनएजर्स भी वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं। यही नहीं फ्रंटलाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक के बीमार बुजुर्गों को वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज भी दी जा रही है।

वाराणसी को दिलाएंगे प्रथम स्थान
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि टीकाकरण में वाराणसी को पहला स्थान दिलाना हमारा लक्ष्य है। इसमें जिले के लोगों के सहयोग से हम काफी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। अब टीकाकरण से छूटे टीनएजर्स को खोजने की जिम्मेदारी ग्रामीण इलाकों में खंड विकास अधिकारी और शहर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई है। डीएम ने बताया कि जिन बच्चों का अब तक आधार कार्ड नहीं बना है, उन्हें वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसके लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा और उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। इस मामले अभिभावकों को भी जागरूक होना होगा।

47,77,458
लोगों को अब तक जिले में वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


28,91,805
लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।


17,90,124
लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।


14,392
टीनएजर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है।


2,290
फ्रंट वर्कर और 60 साल से अधिक उम्र वालों को लगाई जा चुकी है प्रीकॉशनरी डोज

Posted By: Inextlive