एडवांस सर्विलांस सीसीटीवी कैमरों से टै्रफिक रूल्स तोडऩे सड़क पर कूड़ा फेंकने बेतरतीब पार्किंग पर एक्शन एक सप्ताह में रेड लाइट सिग्नल जंप करने पर 195 वाहनों पर हुई थी कार्रवाई

वाराणसी (ब्यूरो)खबरदार, काशी में खुल गई है तीसरी आंख। अगर आपने अब कुछ भी गड़बड़ी की तो बच नहीं पाएंगे। हत्या, लूट, चोरी, चेन स्नैचिंग, मारपीट के साथ टै्रफिक रूल्स तोडऩे, सड़क पर कूड़ा फेंकने, बेतरतीब पार्किंग समेत हर गलत काम पर एक्शन शुरू हो गया है। बुधवार को एडवांस सर्विलांस सीसीटीवी कैमरों ने सड़कों पर कूड़ा फेंकने वाले आठ दुकानदारों को पकड़ लिया। कैमरों की जद में आने के बाद 32 गुमटी व ठेले को भी हटाया गया। 26 दुपहिया वाहन व दो फोर व्हीलर गाडिय़ों का चालान किया गया। उधर, ट्रैफिक विभाग की ओर से 8 से 14 मई तक चार चौराहों पर रेड लाइट सिग्नल जम्प करने पर 195 वाहनों पर कार्रवाई की गई.

कमांड सेंटर से 48 विंग की मॉनीटरिंग

काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से ट्रैफिक, अस्पताल, कचरा प्रबंधन सहित 48 विंग की मॉनीटरिंग होती है। इसके लिए स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर भर में 735 स्थानों पर 2300 एडवांस सर्विलांस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर पल की शहर की सभी गतिविधियां सिटी कमांड सेंटर को मिल रही हैं। इस कैमरे में फेसियल रिकवर करने की क्षमता है। दिन हो या रात, उसकी जद में आने के बाद कोई बच के नहीं निकल सकेगा। इस पूरी योजना पर 115 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसका उद्देश्य शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम एवं बेहतर बनाना है। ताकि लगने वाले जाम से निजात मिल सके और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके.

कूड़ा फेंकते पकड़े आठ दुकानदार

नगर निगम प्रशासन ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में आठ दुकानदारों से जुर्माना वसूला। ये सभी गंदगी करते सर्विलांस कैमरे की जद में आए थे। उन पर अर्थ दंड लगाया गया। सिगरा स्थित इंटीग्रेटेड काशी सिटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े सर्विलांस कैमरे ने दुकानों को गंदगी करते पकड़ लिया था। नगर आयुक्त प्रणय ङ्क्षसह के आदेश पर कार्यवाही हुई। सामने घाट, रथयात्रा चौराहे, सिगरा, शीतला माता मंदिर तिराहा, आईपी माल सिगरा, औरंगाबाद तिराहा, गुरुबाग तिराहा तथा खोजवां क्षेत्र में सड़क पर कूड़ा फेंकने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई हुई। स्वास्थ्य निरीक्षकों ने 500-500 रुपये का जुर्माना वसूला। भविष्य में दुबारा सड़क पर कूड़ा नही फेंकने की चेतावनी दी.

कैमरों की जद में आई 32 गुमटी

जोनल अधिकारी भेलूपुर राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में दुर्गाकुंड से लेकर गुरुधाम चौराहे तक कार्यवाही हुई। कैमरों की जद में आने के बाद सड़क पर 32 गुमटी व ठेले को हटाया गया। 26 दुपहिया वाहन व दो फोर व्हीलर गाडिय़ों का चालान किया गया। साथ ही दुर्गाकुंड मंदिर के पास सात फूल विक्रेताओं पर सख्ती हुई तो सड़क पर किए अतिक्रमण को हटाया गया। दो हजार जुर्माना वसूला गया।

स्कूली बस को हटवाया गया

कैमरों की जद में दुर्गाकुंड के पास सड़क पर खड़ी स्कूली बस आई। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधक को चेतावनी दी गई। सड़क पर खड़े 14 ठेला व ठेलिया को हटाया गया। 1700 रुपये जुर्माना वसूला गया। आठ गाडिय़ों को जब्त किया गया। सड़कों व नालियों पर अतिक्रमित स्थानों पर बुलडोजर चला। निर्माण ध्वस्त कर रास्ता साफ कराया गया। 12 हजार 800 जुर्माना वसूला गया। जोनल अधिकारी प्रमिता ङ्क्षसह अभियान के दौरान उपस्थित थीं।

रेड लाइट जंप पर 195 वाहनों के चालान

टै्रफिक पुलिस ने स्मार्ट सिटी के कैमरों की मदद से एक सप्ताह में 195 वाहनों का चालान किया। कमांड सेंटर प्रभारी के अनुसार 8 से 14 मई तक आकाशवाणी महमूरगंज से रथयात्रा चौराहे पर आने 49, सिगरा से होकर साजन तिराहे से गुजरने वाले 91, बीएलडब्ल्यू चौराहे के पास 41 और रविदास गेट से होकर बीएचयू चौराहे पहुंचने वाले 14 वाहनों को रेड लाइट सिग्नल जम्प करने का दोषी पाया गया। इन सभी वाहनों का चालान किया गया.

चोरी के वाहन भी जद में आए

चौराहों पर लगे सर्विलांस कैमरों से अब कोई नहीं बच पा रहा है। अभी कुछ दिन पहले कैमरों की मदद से चोरी की तीन बाइकें भी पकड़ी गई थी। यही वजह है कि अब शहर में बाइक चोरी की घटना बहुत ही हो गई है.

Posted By: Inextlive