काशी विद्यापीठ में बीए, बीकाम व बीए-एलएलबी में प्रवेश की काउंसि¨लग होगी इसी माह

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ प्रशासन अब ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसि¨लग की तैयारी में जुटा हुआ है। बीए, बीकाम व बीए-एलएलबी की काउंसि¨लग इसी माह के अंत तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं विवि के सभी 62 पाठ्यक्रमों 15 नवंबर से पहले दाखिला पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

29 पाठ्यक्रमों मेरिट से दाखिला

विद्यापीठ प्रशासन ने 30 पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा की उत्तर कुंजी पर अभ्यर्थियों से 27 अक्टूबर तक आपत्ति मांगी है। ऐसे में आपत्तियों का निस्तारण 31 अक्टूबर से पहले होने की संभावना नहीं है। मेरिट सूची बनाने में भी कम से कम चार-पांच दिन लग सकते हैं। ऐसे में इन पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसि¨लग अब नवंबर के द्वितीय सप्ताह से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। कुलसचिव डा। एसएल मौर्य ने बताया कि बीए, बीकाम व बीए-एलएलबी में दाखिले के लिए मेरिट सूची बनाई जा रही है। इसके अलावा 29 पाठ्यक्रमों मेरिट से दाखिला होना है। इन पाठ्यक्रमों के दाखिले की काउंसि¨लग पहले कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि स्नातक व स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की काउंसि¨लग साथ-साथ कराने का निर्णय लिया गया है ताकि जल्द से जल्द दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो सके।

Posted By: Inextlive