छठ के बाद टे्रन में पैसेंजर्स टॉयलेट के दरवाजे के सामने बैठकर यात्रा को मजबूर छठ के बाद लोगों की वापसी शुरू दस दिसंबर तक ट्रेनों में जगह नहीं


वाराणसी (ब्यूरो)मुंबई जाने वाली महानगरी और दादर टे्रन में बुधवार को इस कदर भीड़ उमड़ी कि ट्रेन के जनरल कोच से लेकर स्लीपर और एसी तक में पैर रखने तक की जगह नहीं थी। यात्री टॉयलेट के दरवाजे पर किसी तरह जगह बनाकर यात्रा को मजबूर हुए.

जाना है मजबूरी

वाराणसी से दिल्ली जा रहे यात्री महेंद्र की पीड़ा थी कि चार माह पहले टिकट लेने के बाद भी सीट कन्फर्म नहीं हुई, अब दरवाजे के पास न बैठें तो कहां जाएं। वाराणसी से अहमदाबाद जा रहे राजेश गुप्ता ने बताया कि आरक्षण कराने के बाद भी पूरी सीट नहीं मिल रही। भीड़ इतनी है कि एक सीट पर चार-चार लोग बैठे हुए हैं.

पैसेंजर्स की राह मुश्किल

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की पूर्णाहुति के साथ सोमवार से पूर्वांचल के कामगारों का लौटना शुरू हो गया। अचानक दबाव बढऩे से मुम्बई, सूरत, सिकंदराबाद और अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। कैंट स्टेशन, बनारस और वाराणसी सिटी स्टेशन से इस रूट पर संचालित गाडिय़ों में दस दिसंबर तक जगह नहीं है। ट्रेनों में वेटिंग की लम्बी फेहरिस्त होने के कारण फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों से भी राहत मिलती नहीं दिख रही है.

Posted By: Inextlive