वाराणसी के 12 प्रवक्ताओं व 75 सहायक अध्यापकों को मिली नौकरी

माध्यमिक शिक्षा परिषद के 12 प्रवक्ताओं और 75 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशस्तरीय आयोजन का शुभारंभ लखनऊ में वाराणसी की प्रतिमा सिंह को नियुक्ति पत्र देकर किया। सभी केंद्र लखनऊ से ऑनलाइन जुड़े। 2018 में हुई परीक्षा के तीन साल बाद नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यíथयों के चेहरे चमक रहे थे।

कमिश्नरी सभागार में हुए समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि योगी सरकार में जीरो करप्शन के साथ योग्यता पर नियुक्तियां हुई हैं। शिक्षक की राष्ट्र व समाज के निर्माण में अहम भूमिका है।

राज्यमंत्री ने प्रवक्ता पद पर अपर्णा शुक्ला, अवधेश कुमार सिंह, संजय आनंद, प्रतिमा सिंह, भरत कुमार वर्मा, प्रदीप कुमार, महेंद्र सिंह, शुभम, पद्मश्री, धनंजय कुमार वर्मा, शमा परवीन एवं पूजा यादव सहित 75 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, अरविंद सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

दूर के जिलों में नियुक्ति मिलने से परेशानी

नियुक्ति पत्र पाकर जहां अनेक अभ्यर्थी बेहद खुश थे तो दूर के जिलों में नियुक्ति मिलने से कई परेशान भी दिखे। अभ्यíथयों ने नाम न बताते हुए कहा कि उनमें कुछ की नियुक्ति पीलीभीत तक हो गई है, जबकि वे वाराणसी या आसपास के जिलों में नियुक्ति की उम्मीद कर रहे थे।

Posted By: Inextlive