चार अलर्ट के बावजूद 3000 की भीड़ के हिसाब से अनुमति देने वाला पुलिस प्रशासन नहीं जागा

VARANASI

जय गुरुदेव के अनुयायियों की संख्या को लेकर खुफिया विभाग ने अलर्ट दिया था। बारह अक्टूबर को ही खुफिया विभाग ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस व प्रशासन दोनों को ही बताया था कि बनारस-चंदौली सीमा पर स्थित डोमरी में जय गुरुदेव आध्यात्मिक सत्संग के लिए क्.80 लाख स्क्वायर फीट का पंडाल बनाया जा रहा है। इसकी क्षमता ब्0 हजार लोगों से अधिक की है। क्फ् अक्टूबर को एक और खुफिया रिपोर्ट दी गई कि शहर में निकलने वाली शोभायात्रा का रास्ता संकरा है जिसके लिए सुरक्षा का मुकम्मल इंतजाम होना चाहिए, करीब म्0 हजार लोगों की जुटान संभावित है। इसके बाद क्ब् अक्टूबर को फिर रिपोर्ट दी गई कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला क्फ् अक्टूबर की रात से ही शुरू हो गया है। इसी क्रम में क्भ् अक्टूबर की सुबह चौथी खुफिया रिपोर्ट में अलर्ट किया गया कि भीड़ एक लाख से अधिक पहुंच चुकी है। चार अलर्ट के बावजूद फ्000 की भीड़ के हिसाब से अनुमति देने वाला पुलिस प्रशासन नहीं जागा।

Posted By: Inextlive