धार्मिक नगरी में अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल


धार्मिक नगरी वाराणसी इस समय सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर चर्चा का विषय बनी हुई है। सोशल मीडिया पर मणिकर्णिका घाट जाने वाले मार्ग पर एक कपल के साथ हुई अभद्रता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर अलग-अलग शहर के लोग कमेंट भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। उनमें जबरदस्त गुस्सा है। हुआ यह है कि होली पर्व के दिन मणिकर्णिका घाट घूमने आए कपल पर कुछ युवकों द्वारा पानी फेंका जा रहा था। उस दौरान जिस महिला पर पानी फेंका जा रहा था, वह काफी असहज नजर आ रही थी। जिस समय यह अभद्रता की जा रही थी उस समय लोग चिल्ला रहे थे। चारों तरफ लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जब दोनों ने इसका विरोध किया तो मौजूद युवकों ने दोनों के साथ अभद्रता भी की। घाट में उपस्थित लोगों द्वारा इसका वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह किए कमेंट

काशी धार्मिक नगरी है। यहां ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। यह हम सभी के लिए शर्मनाक बात है.

काशी में विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। इस तरह की घटना काशी को बदनाम करती है। आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए.

ऐसा दुव्र्यवहार बिल्कुल भी बर्दाश्त लायक नहीं है। इन सबको जेल में रहना चाहिए.

यहीं तो भारतीय संस्कृति है, जिसके दर्शन लोग दूर-दूर से करने आते हैं.

यह घाट पर हमेशा होता रहता है। दूसरे शहरों से आए लोगों के साथ भी ऐसी ही घटना होती है.

Posted By: Inextlive